Begin typing your search above and press return to search.
INTERNATIONAL

Cricket Story : पहले झेले दुनियाभर के ताने, फिर कप्तान ने किया टीम से बाहर, अब टीम इंडिया को रनों के लिए तरसाया, पढ़े इस खिलाड़ी की कमबैक की कहानी

naveen sahu
29 Sep 2022 2:28 AM GMT
Cricket Story : पहले झेले दुनियाभर के ताने, फिर कप्तान ने किया टीम से बाहर, अब टीम इंडिया को रनों के लिए तरसाया, पढ़े इस खिलाड़ी की कमबैक की कहानी
x

रायपुर, नवीन कुमार। Cricket Story भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। जिसमे मेहमान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवर में सिर्फ 106 रन बना सकी। 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी ख़राब …

रायपुर, नवीन कुमार। Cricket Story भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने शानदार जीत दर्ज की। जिसमे मेहमान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और 20 ओवर में सिर्फ 106 रन बना सकी। 107 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी ख़राब रही और एक के बाद एक रोहित और विराट कोहली पवेलियन लौट गए। एक समय दक्षिण आफ्रिका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को एक रनों के लिए तरसा दिया। जिसमें एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल हैं जिनकी स्टोरी काफी इंट्रेस्टिंग हैं।

आज हम ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी स्टोरी काफी रोचक हैं। उस खिलाडी का नाम हैं वायने पर्नेल (Wayne Parnell)। पार्नेल ने साउथ अफ्रीका के लिए अच्छे खासे मैच खेले हैं। हालांकि उनका करियर कुछ खास नहीं चला और साल 2017 के बाद से वो टीम से बाहर ही हैं।

Read More : Cricket Story : पुजारा में समाई 360 डिग्री ABD की आत्मा, मैदान के चारों ओर गेंद पहुंचाया बाउंड्री के पार, जड़ा तूफानी शतक

30 जुलाई 1989 को पोर्ट एलिजाबेथ में जन्मे वेन पार्नेल (Wayne Parnell) ने 30 जुलाई, 2011 को अपने 22 वें जन्मदिन पर इस्लाम धर्म अपना लिया। साउथ अफ्रीकी (South Africa) मीडिया में ऐसी खबरें उड़ीं की पार्नेल ने ये कदम टीम के साथी बल्लेबाज हाशिम अमला (Hashim Amla) को देखकर उठाया। हालांकि इन बातों में कोई सच्चाई नजर नहीं आई। येन डिल्लन पार्नेल ने अपना नाम बदलकर पेन वलीद पार्नेल रख लिया।

सीरीज के पहले मुकाबले में अफ्रीका के वायने पर्नेल ने काफी किफायती गेंदबाजी की है । 5 साल के बाद वापसी कर रहे पर्नेल ने भारत के फेके 4 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और भारतीय गेंदबाजों को रनों के लिए तरसा दिया। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान महत्वपूर्ण 24 रन भी बनाए।

Next Story