Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : लोन के नाम पर ऑनलाइन ठगी, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे...

Rohit Banchhor
29 Sep 2022 12:52 PM GMT
CG Crime
x

बिलासपुर। CG Crime जिले के तोरवा पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि आरोपी गूगल के जरिए मुद्रा लोन को सर्च करने वालों को टारगेट बना कर ठगी करने वाले आरोपियों को मध्य प्रदेश के कटनी जिले से गिरफ्तार …

CG Crime

बिलासपुर। CG Crime जिले के तोरवा पुलिस ने लोन के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बताया जाता है कि आरोपी गूगल के जरिए मुद्रा लोन को सर्च करने वालों को टारगेट बना कर ठगी करने वाले आरोपियों को मध्य प्रदेश के कटनी जिले से गिरफ्तार किया है।

Read More : CG Crime : पत्नी छोड़कर भागी, नाराज पति ने साली पर किया चाकू से ताबड़तोड़ हमला, आरोपी गिरफ्तार…

बता दें कि तार बाहर क्षेत्र में रहने वाले जसविंदर कुमार ने ठगी की शिकायत तोरवा थाने में की थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर छापेमार कार्रवाई शुरू की। इस दौरान आरोपी लगातार अपना लोकेशन बदल रहे थे। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को कटनी से गिरफ्तार किया है।

Read More : CG Crime : महादेव एप के जरिए ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, टेबलेट, 4 मोबाइल, 6 नग सिम कार्ड, 31 अलग-अलग बैंकों के एटीएम कार्ड, 14 पासबुक और 12 नग चेक बुक समेत 2 लाख 55 हजार नगद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा करीब साढ़े 4 लाख से अधिक की संपत्ति पुलिस ने जब्त की है। मामले में पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

Next Story