Raipur : राजधानी पुलिस का सख्त रवैया, रंगदारी करने वाले आरोपी को गाजे-बाजे के साथ पैदल घुमाया, देखें वीडियों…

Raipur

 

रायपुर। रंगदारी करने वालो के खिलाफ राजधानी पुलिस सख्त रवैया अपना रही है. हल ही में बड़े अपराध पर पुलिस आरोपियों को पैदल घुमा कर कोर्ट पेश कर रही है. वही डीडी नगर थाना पुलिस ने एक नाम अपराधी को उसके रंगदारी वाले क्षेत्र में गाजे बजे के साथ घुमाया.

 

 

READ MORE :CG Breaking : 58 प्रतिशत आरक्षण मामले में 3 वरिष्ठ वकीलों का विशेषज्ञ पैनल,  सुप्रीम कोर्ट में रखेगा छत्तीसगढ़ का पक्ष…

 

डी डी नगर थाना पुलिस ने एक नामी आरोपी को गिरफ्तार किया है . आरोपी का नाम विक्रम महानंद जो आदतन अपराधी है और इलाके में अपना ढोस दिखने के लिए रंगदारी करता है. हल ही में आपने एक साथी के साथ मिल कर एक दूध व्यापारी को रॉड और डंडे के मार कर घायल कर दिया था . आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ही क्षेत्र में पुलिस ने बाजा वाजवते हुए उसका जुलुश निकला. पुलिस उसकी रंगदारी को खत्म करने के लिए उसी के क्षेत्र में उसको घुमा कर कोर्ट पेश की.

 

Back to top button