Weather Update: पंजाब में किसानों को मिलेगी राहत, दिल्ली से विदा होगा मानसून, लेकिन यहां होती रहेगी बारिश, जानिए अपने राज्य का अपडेट…
Weather News Today: बीते कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों के ऊपर छाए मानसूनी बादल विदा होने वाले हैं। रविवार से यहां मौसम भी साफ होने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार तक दिल्ली-एनसीआर में आसमान पूरी तरह साफ होने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए उत्तर पूर्व में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है, यहां बिजली गिरने की आशंका है।
अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी
इसके अलावा आज अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 48 घंटों में उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा में भी भारी बारिश हो सकती है।
मध्य प्रदेश में कम हुईं बारिश की गतिविधियां
मध्य प्रदेश में बारिश की गतिविधियां कम हुई हैं। आगे भी तेज बारिश की उम्मीद नहीं जताई जा रही है। तापमान में जरूर बढ़ोतरी देखी गई, जिससे फिर बारिश होने कीं संभावना बढ़ रही है। अलग-अलग चार वेदर सिस्टम प्रदेश के मौसम पर असर डाल रहे हैं। इन सिस्टमों से नमी मिलने से हल्की वर्षा हो रही है। खासकर पूर्वी मप्र में बारिश की संभावना नहीं है। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, सागर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, ग्वालियर, चंबल, शहडोल एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग का यलो अलर्ट बता रहा है कि पन्ना, सतना, रीवा, छतरपुर, अनूपपुर जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में छह जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। भारी बारिश के मद्देनजर आपदा प्रबंधन के लिहाज से बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से अगले 24 घंटे में देहरादून, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी में बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
दिल्ली में चार दिन बाद खुला मौसम
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे के अंदर दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में एक एंटी-साइक्लोन प्रणाली बनेगी, जिसके चलते राजस्थान, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली में उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलना शुरू होंगी और वातावरण में नमी में कमी आएगी। वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 सितंबर से एक अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर से पूरी तरह मानसून विदा होने की उम्मीद है।
हिमाचल में 29 तक खराब रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। चंबा जिले की धिमला पंचायत के बकाणी नाले में रविवार को बाढ़ आने से महिला समेत तीन लोग बह गए। वहीं सोलन के बरोटीवाला में दसोरा माजरा स्थित एक कंपनी में ड्यूटी पर जा रहा सुरक्षा कर्मी बिलासपुर का रहने वाला रणजीत सिंह खड्ड में बह गया। प्रदेश के कई क्षेत्रों में सोमवार को भी भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 29 सितंबर तक प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं।
पंजाब में किसानों को मिलेगी राहत
पंजाब के किसानों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पंजाब में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। केवल कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार से मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग पंजाब के निदेशक मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौसम साफ हो जाने से गर्मी नहीं बढ़ेगी। अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है लेकिन सुबह व रात में ठंडक बनी रहेगी।
