राजधानी रायपुर की सबसे बड़ी मार्केट के व्यापारी संघ का हुआ गठन, संजू मनवानी बने अध्यक्ष और मनोहर वाधवानी बने कार्यकारिणी अध्यक्ष

 

 

रायपुर। राजधानी रायपुर के सदियों पुराने व्यापारी संघ, महात्मा गांधी (MG ROAD) व्यापारी संघ का गठन हुआ, जिसमे समस्त कार्यकर्णी का गठन हुआ. इसमे संजू मनवानी अध्यक्ष, मनोहर लाल वाधवानी कार्यारिणी अध्यक्ष में चुने गए. वहीं महेंद्र तलरेजा को संरक्षक के रूप में चुना गया. इसके अलावा उपाध्यक्ष, महामंत्री व अन्य पदों कि भी नियुक्ति कि गई.

इस संघ के गठन के साथ, सभी पदधिकारियोंं ने MG रोड के व्यापारियों को पूर्ण रूप से मदद करने के साथ ही व्यापारियों के हित में मजबूती से कार्य करने कि बात कहीं और व्यापारियों कि हर दिक्कतों को मजबूती से उठाने के लिए वह मजबूत तरीके से कार्य करेंगे इसका भी आश्वाशन दिया.

 

Back to top button