Share Market Today : शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट जारी, 2 दिनों में 1900 अंक से अधिक टूटा सेंसेक्स, दिखा अमेरिका में मंदी की आहट का असर
नई दिल्ली। Share Market Today शेयर बाजर में लगतार चौथे दिन भी गिरावट जारी है। पिछले शुक्रवार की क्लोजिंग के आधार पर आज सोमवार को भी सेंसेक्स ने 1 हजार अंक से ज्यादा की गिरावट दिखाई. हालांकि दोपहर बाद कुछ सुधार हुआ और सेंसेक्स 950 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 953.70 अंक यानी 1.64 फीसदी गिरकर 57145.22 पर बंद हुआ। 311 अंकों अथवा 1.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ निफ्टी50 17016.30 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक सोमवार को 930 अंक (2.35 फीसदी) गिरकर 38616.30 पर बंद हुआ।
Read More : Share Market Closing : शेयर बाजार में आई गिरावट, Sensex 260 अंक ऊपर, Nifty 17,700 के करीब बंद
Share Market Today : आज के कारोबार में सभी इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा पिटाई मेटल सेक्टर की हुई है। BSE मेटर 4.50 फीसदी गिरा है। निफ्टी ऑटो, पीएसयू बैंक्स, स्माल कैप और एनर्जी के इंडेक्स 3 फीसदी से अधिक गिरे हैं। आज निफ्टी आईटी का सेक्टर ग्रीन कलर में बंद हुआ है।
आईटी सेक्टर के हरे रहने का एक कारण रुपये में आई गिरावट भी है। रुपये के कमजोर और डॉलर के मजबूत होने का सीधा असर आईटी कंपनियों की कमाई पर पड़ता है, क्योंकि विदेशों से उठाए गए काम के लिए वे डॉलर में पैसा प्राप्त करती हैं।
Read More : Share Market : हफ्ते के दिन बाजार में लौटी तेजी, Sensex 300 अंक ऊपर, Nifty 17600 के पार
