Sharadiya Navratri Attractive Pandal : मातारानी के लिए सजा सबसे खास पंडाल, बनाने में लग गए 2 महीने, लागत सुनकर रह जाएंगे दंग, देखें आकर्षक तस्वीरें…
कोलकाता, Sharadiya Navratri Attractive Pandal : नवरात्रि पर्व आज से प्रारम्भ हो गया है. अगले 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-आराधना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा करने का विधान होता है।
Sharadiya Navratri Attractive Pandal : फिर इसके बाद लगातार नौ दिनों तक मां शक्ति की उपासना की जाती है। अष्टमी और नवमी तिथि पर कन्या पूजन करने का विधान होता है। हिंदू धर्म में नवरात्रि पर्व का विशेष महत्व होता है। इसमें देवी के नौ स्वरूपों पूजा की जाती है जिससे भक्तों को अलग-अलग फल प्राप्त होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
The theme of our pandal is 'Maa Tujhe Salaam'. We are depicting the struggle of our freedom fighters, on the occasion of Durga Puja. It took almost 2 months for us to complete this pandal. Approx Rs 30-35 lakhs have been spent in this: Prof Sujata Gupta, Puja Committee Treasurer pic.twitter.com/N2ryYhVGqy
— ANI (@ANI) September 26, 2022
Sharadiya Navratri Attractive Pandal : पूरे देश में आज से प्रारम्भ नवरात्रि पर्व की धूम देखने को मिल रही है। हर राज्य में माता के प्रतिमा की स्थापना के लिए आकर्षक पंडाल सजाए गए हैं. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनमें सबसे खास पश्चिम बंगाल का पंडाल रहता है। यहां हर साल बडी़ श्रद्धा के साथ मां दुर्गा के ऐसे पंडाल सजाए जाते है। जिसे देखकर लोग चकित हो जाते है। आज हम आपको एक ऐसे ही पंडाल के बारें में बताने जा रहे है। जिसे बनाने में लगभग 30 से 35 लाख का खर्चा आया है।
Sharadiya Navratri Attractive Pandal : पंडाल को बनाने में लगभग दो महीने का समय लगा है। इस संबंध में पूजा समिति की कोष्धायक्ष सुजाता गुप्ता ने कहा हमारे पंडाल की थीम ‘मां तुझे सलाम’ है। हम दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को चित्रित कर रहे हैं।
Sharadiya Navratri Attractive Pandal : इस पंडाल को बनाने में हमें लगभग 2 महीने का समय लगा। इसमें लगभग 30-35 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के अवसर पर स्वतंत्रता के बाद से जारी किए गए हजारों स्मारक सिक्कों से बना बाबूबगन सरबजनिन दुर्गोत्सव समिति कोलकाता में दुर्गा पूजा पंडाल।
