RAIPUR BREAKING : 32 आदिवासी विधायक-सांसद पहुंचेगे रायपुर, गरमाया आरक्षण का मामला, सीएम ने दिलाया आश्वासन..

 

 

 

रायपुर। RAIPUR BREAKING आरक्षण को लेकर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के फैसले के बाद आरक्षण का मामला गरमाता जा रहा है, दो दिनों से लगातार राजधानी में आदिवासी समाज की बैठकें हो रही हैं,  विधायक और सांसदों को मिलाकर 32 आदिवासी नेता 1 अक्टूबर को राजधानी आएंगे। इसमें उन पर दबाव बनाया जाएगा कि वे एसटी के लिए 32% आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तत्काल नोटिफिकेशन जारी करने को कहें।

 

 

बता दे कि शनिवार को बंजारी नवा रायपुर में सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ के पदाधिकारी जुटे, हाईकोर्ट में सरकार की ओर से रखे पक्ष को समाज ने कमजोर आंका है, समाज इस पर किसी तरह के समझौते को लेकर तैयार नहीं, समाज के पदाधिकारियों ने सीएम भूपेश से भी मुलाकात की।

 

READ MORE : RAIPUR BREKING : CM भूपेश बघेल नवरात्रि के पहले दिन मां बमलेश्वरी के करेंगे दर्शन, 2 जिलों का करेंगे दौरा…

 

मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि आदिवासियों का हक हर हाल में उन्हें मिलेगा, इससे पूर्व सर्व आदिवासी समाज की प्रदेश में बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि मामले को लेकर समाज के प्रतिनिधि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलेंगे। वे 32% आरक्षण जारी रखने की मांग करेंगे। आदिवासी सांसदों और विधायकों से भी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण बरकरार रखने ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी। इसके लिए किसी कानूनी जानकार को नियुक्त किया जाएगा। हाईकोर्ट के फैसले की प्रति का अध्ययन करने के बाद आगे निर्णय लिया जाएगा।

 

 

Back to top button