IND vs SA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ यह दिग्गज खिलाड़ी, हार्दिक को भी दिया गया आराम, इस युवा आलराउंडर की टीम में एंट्री
रायपुर, नवीन कुमार। IND vs SA मिशन मेलबर्न से पहले भारतीय टीम को सिर्फ एक सीरीज और 3 मुकाबले खेलने हैं। जिसमें ब्लूआर्मी अपने तैयारियों को पुख्ता करने का मौका मिलेगा। वहीं T20 World Cup से पहले अंतिम बार एक्सपेरिमेंट करने का मौका रहेगा। 28 सितंबर से शुरू हो रहे भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा बैक इंजरी के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
Read More : IND vs SA 5th T20 Result : बारिश ने बिगाड़ा खेल, रद्द हुआ निर्णायक मैच, सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म
बता दें कि हुडा ऑस्ट्रेलिया जाने वाली T20 World Cup टीम का हिस्सा भी हैं। वहीं दुनिया के बेस्ट आलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया। ऐसे में इन दोनों प्लेयर की अनुपस्थिति में दक्षिण अफ्रीका भारत के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा। हालांकि BCCI ने दोनों के रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी हैं। हार्दिक की जगह उभरते हुए युवा आलराउंडर शाहबाज अहमद और हुड्डा की जगह श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया गया हैं।
