CG News : शराब पीकर शिक्षक पहुंचा स्कूल, डीईओ ने किया निलंबित…

CG News

जशपुर। CG News जिले के फरसाबहार विकासखंड के छिरोटोली स्थित प्राथमिक शाला में शराब पीकर पहुंचे शिक्षक के खिलाफ डीईओ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है।

Read More : CG News : नहाने के दौरान शिवनाथ नदी में डूबा युवक, 5 किलोमीटर दूर मिली लाश…

बता दें कि सहायक शिक्षक के पद पर अखिलेश टोप्पो ग्राम छिरोटोली स्थित प्राथमिक शाला में पदस्थ थे। बताया जाता है कि वह आदतन शराबी है और आये दिन स्कूली समय में भी शराब पीकर स्कूल आ जाते हैं। वहीं पढ़ाई करवाना छोड़ कर नशे में धुत्त होकर पड़े रहते हैं। जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है।

Read More : CG News : रिश्वत लेते लेखा शाखा रंगे हाथ पकड़ाया, एंटी करप्शन ब्यूरों ने की कार्रवाई…

पढ़ाई प्रभावित होने के चलते स्कूली छात्रों के पालको ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की। जिस पर उन्होंने जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को औचक निरीक्षण में स्कूल भेजा, जहां शिक्षक नशे में धुत मिले। पुष्टि होने पर बीईओ ने जांच प्रतिवेदन बना कर ड़ीईओ को भेजा। जिसके आधार पर डीईओ ने सहायक शिक्षक अखिलेश टोप्पो को निलंबित कर दिया है।

Back to top button