Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : नवरात्रि पर महापौर का महिलाओं को तोहफा, बस सेवा होगी फ्री, सभी बसों का रूट और नंबर तय...

Sharda Kachhi
26 Sep 2022 4:58 AM GMT
CG News : नवरात्रि पर महापौर का महिलाओं को तोहफा, बस सेवा होगी फ्री, सभी बसों का रूट और नंबर तय...
x

रायपुर। CG News रायपुर शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सो पर सिटी बसें आज से शहर की सड़कों पर दौड़ेगी, लगभग ढाई साल बाद रायपुर शहर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो रहा है शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में जाने के लिए लोगों को सुविधा …

रायपुर। CG News रायपुर शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अहम हिस्सो पर सिटी बसें आज से शहर की सड़कों पर दौड़ेगी, लगभग ढाई साल बाद रायपुर शहर में फिर से सिटी बसों का संचालन शुरू हो रहा है शहर के भीतर और आसपास के इलाकों में जाने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी।

आज सोमबार को नवरात्रि का पहला दिन है और बस की सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है । इसे ध्यान में रखते हुए महापौर एजाज ढेबर ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि पहले दिन यानी सोमवार को किसी भी महिला से सिटी बस में कोई किराया नहीं लिया जाएगा। महिलाओं के लिए एक दिन की फ्री बस सेवा होगी। यह सुविधा सिर्फ सोमवार के लिए है।

निगम के सिटी बस विभाग के कार्यपालन अभियंता बद्री चंद्राकर ने बताया कि 65 सिटी बसों की रिपेयरिंग, परमिट आदि पर तत्काल कार्य शुरू किया गया। फ़िलहाल इनमे से 30 सिटी बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बाकी बसों को भी चरणबद्ध तरीके से प्रारम्भ किया जाएगा, इनमे से सबसे ज्यादा 7 बसें खरोरा रूट पर चलेंगी

क्रिकेट स्टेडियम के लिए भी चलेगी बस
रायपुर की सिटी बसों को रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए ऑपरेट किया जाएगा। क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर तक भी सिटी बस चलाने पर योजना नगर निगम बना रहा है । इसे लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम तक भी बसें चलाई जाएंगी । हालांकि नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से रायपुर शहर से स्टेडियम तक बीआरटीएस बस चलाने का ऐलान पहले ही हो चुका है।

बसों का रूट और नंबर

रायपुर रेलवे स्टेशन से भान्सोज- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरा, सेरीखेड़ी, मंदिर हसौद, RITEE कॉलेज, नवागांव, गोढ़ी- 3508, 3509
रेलवे स्टेशन से कौशल्या माता मंदिर- मेकाहारा, तेलीबांधा, मैग्नेटो मॉल, जोरासी खेड़ी मंदिर हसौद, कुरूद, बहनाकाड़ी, चंदखुरी- 3528, 3530, 3531, 3539
रेलवे स्टेशन से उरला- 3525, 3526, 3533
राज टॉकीज से खेरखूंट - फाफाडीह, भनपुरी चौक, रावणभाटा, धनेली सिलतरा, चरोदा, धरसीवा, पंढरभट्टा. 3549, 3554, 3557
एयरपोर्ट से दुर्ग- पचपेड़ी नाका, भाटागांव, टाटीबंध, कुम्हारी, भिलाई 3, पावर हाउस- 180, 181, 182, 183, 184, 185
रेलवे स्टेशन से खरोरा- फाफाडीह, पंडरी, सड्डू, विधानसभा, सारागांव, एमिटी- 3511, 3512, 3513, 3514, 3556, 0320, 0329
रेलवे स्टेशन से सिलयारी- 3518, 3520
रेलवे स्टेशन से भाटा गांव- 3550, 3548

सिटी बसों से ये फायदा
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सिटी बस चलने से लोगों को कम दर पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। आज अगर रायपुर रेलवे स्टेशन में बाहर से कोई शख्स आता है तो उसे भाटागांव बस स्टैंड जाने में 200 से 250 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। शहर में ऑटो चालकों की मनमानी भी बढ़ रही थी। सिटी बस शुरू हो जाने से भाटागांव बस स्टैंड तक सिर्फ 40 से 50 रुपए में पहुंचा जा सकता है । इसके अलावा अन्य जगहों पर सिटी बस के जरिए पहुंचने में लोगों को सुविधा मिलेगी।

Sharda Kachhi

Sharda Kachhi

    Next Story