CG News : रिश्वत लेते लेखा शाखा रंगे हाथ पकड़ाया, एंटी करप्शन ब्यूरों ने की कार्रवाई…
रायपुर। CG News ईओडब्ल्यू एवं एंटी करप्शन ब्यूरों की टीम ने एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना में पदस्थ लेखा शाखा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि महिला स्वसहायता समूह के द्वारा वर्ष 2021-22 में रेडी-टू-ईट सामग्री का निर्माण एवं वितरण का कार्य किया गया था, जिसका 6 माह का बिल लगभग 9 लाख रूपये में से 2,50,000 रूपये का भुगतान किया जा चुका है एवं शेष राशि लगभग 6,50,000 रूपये प्राप्त करना शेष है। उक्त राशि का भुगतान करने के एवज में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकिकृत बाल विकास
Read More : CG News : अचानक से फटने लगा फार्मसिस्ट का शरीर, देखते ही देखते हो गई मौत, पुलिस जांच में जुटी…
सेवा परियोजना खडगवां के लेखापाल रविशंकर खलखो ने डेढ़ लाख रूपए रिश्वत की मांग कर रहा था। जिससे महिला और आरोपी के मध्य 50-50 हजार रूपये कर किस्तों में 1 लाख रूपये देने की सहमति बनी। शिकायत का सही होने पर एंटी करप्शन और ईओडब्लयू ने 50 हजार रूपए रिश्वत लेते रविशंकर खलखो को गिरफ्तार किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा-7(क), के तहत कार्रवाई की है।
