CG Crime : पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार…

CG Crime

रायपुर। CG Crime राजधानी के तेलीबांधा पुलिस ने शासकीय कार्य मेें बाधा पहुंचाने और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं घटना में शामिल एक आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Read More : CG Crime : 5 हजार रूपये बना आरक्षक के मौत की वजह, आरोपी ने मोबाईल चार्जर से घोटा गला 

बता दें कि पीड़ित दिलीप जांगड़े एंटी क्राईम एंड साइबर यूनिट मेें आरक्षक के पद पर कार्यरत है। बताया जाता है कि 10 सितंबर को दिलीप एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट टीम के अन्य सदस्यों के साथ ईनोवा वाहन में सवार होकर आरोपी की पतासाजी करते उड़ीसा जा रहे थे, तभी रात्रि करीबन 11 बजे थाना तेलीबांधा क्षेत्र के गौरा-गौरी चौक पास पहुंचे, तो देखा कि गणेश पंडाल के पास

Read More : CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, गाड़ी लूटने के उद्देश्य से की हत्या, नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार..

भण्डारा कार्यक्रम चल रहा था तथा भण्डारा स्थल के सामने एक लड़के को 15-20 लड़के हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर रहे थे। जिससे दिलीप ईनोवा वाहन से उतरकर बीच-बचाव करने पहुंचा। तो तेलीबांधा निवासी आशीष कश्यप व उसके 8-9 अन्य साथी घेरकर मारपीट करने लगे और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाए। जिससे दिलीप ने मामले की शिकायत थाने में की।

Read More : CG Crime : पुलिस आरक्षक की हत्या करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चार्जर केबल से गला घोंटकर दी थी वारदात को अंजाम…

मामले में पुलिस ने आज आरोपी द्वारिका कुर्रे 28 वर्ष, प्रेम कुर्रे 28 वर्ष, शुभम साहू 20 वर्ष, भूषण साहू 23 वर्ष, नानू यादव 27 वर्ष, हेमलाल साहू उर्फ बिल्लू 27 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 353, 332, 186 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। वहीं मामले में शामिल एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

Back to top button