Twitter Trends : Michael Vaughan ने दिया ‘Mankad’ पर ज्ञान,  Dean के रन आउट को बताया खेल भावना के खिलाफ, भारतीय फैंस ने जमकर किया ट्रोल

रायपुर, नवीन कुमार। Twitter Trends कल भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की ODI सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। मैच में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला और मैच तक यह निर्णय नहीं निकल पा रहा था कि ऊंट किस करवट बैठेगा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ कमाल नहीं दिखा पाई और पूरी टीम 169 रनों पर सिमट गई। 170 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को भी एक के बाद एक लगातार झटके लगते रहे और पूरी टीम 153 रनों पर आलआउट हो गई।

एक समय इंग्लैंड को जीत के लिए 17 रनों की दरकरार थी और उनके अंतिम विकेट बाकी थे । तभी गेंदबाजी कर रही दीप्ती शर्मा ने नॉन स्ट्राइक के बल्लेबाज को रन आउट कर दिया जिसे पहले मांकड कहा जाता। और यही से क्रिकेट की गलियों में हलचल बढ़ गईं। पूरा क्रिकेट जगत 2 गुटों में बट गया। कई दिग्गजों का कहना हैं की यह ICC के नियमों के हिसाब से कोई असैंवधानिक नहीं हैं। तो कई इसे खेल भावना के विपरीत बता रहे। इस पक्षी में इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी Michael Vaughan भी थे जो आए दिन विवादों में घिरे रहते हैं।

Read More : Twitter Trends : दूध-दही, पनीर, लस्सी और आटा समेत कई चीजों पर लगेगा GST, केंद्र की हो रही जमकर आलोचना, लोगों ने सोशल मीडिया पर दिखाया आक्रोश

 

माइकल वॉन ने भी भारतीय स्पिनर की आलोचना की लेकिन ये आलोचना उन्हें महंगी पड़ गई। माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “ये मांकड नियमों में है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि ये एक रणनीति नहीं होगी। आप निश्चित रूप से उस रणनीति का उपयोग करके एक गेम जीतने के लिए अपने आपको प्रशिक्षित नहीं करते हैं और मुझे पता है कि बल्लेबाजों को लाइन के पीछे रहने के लिए प्रशिक्षित करना चाहिए लेकिन इस तरह एक गेम जीतते हुए देखकर अच्छा नहीं लगा। वैसे कल का मैच एक बहुत ही अच्छा मैच था।”

https://twitter.com/GemsOfCricket/status/1573934476841091073?s=20&t=-MOFx3KKeXADEh_hmdBbjQ

वॉन का ये बयान सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने वॉन को सबक सिखाना शुरू कर दिया। आइए देखते हैं कि फैंस ने किस तरह से वॉ़न को ट्रोल किया।

 

Back to top button