Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Road Safety World Series 2022 : यातायात पुलिस ने दर्शकों और खिलाड़ियों के लिए जारी किया रूट प्लान, अगर आप भी मैदान पहुंचकर उठाना चाहते है मैच का लुफ्त, तो खबर जरूर पढ़े

naveen sahu
25 Sep 2022 4:12 PM GMT
Road Safety World Series
x

रायपुर। प्रदेश के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Road Safety World Series के 5 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से आगामी 27 सितम्बर 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का सेमीफइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा। इस दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया …

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट

रायपुर। प्रदेश के एक मात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Road Safety World Series के 5 मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें से आगामी 27 सितम्बर 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद टूर्नामेंट का सेमीफइनल और फाइनल मैच भी खेला जाएगा। इस दौरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा खिलाड़ियों से लेकर दर्शकों के सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया हैं। इसी कड़ी में आज मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। जिसमें खिलाड़ियों एवं VIP के लिए अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

Read More : Road Safety World Series 2022 : कल रायपुर पहुंचेंगे श्रीलंका-इंग्लैंड समेत इन 4 देशों के दिग्गज खिलाड़ी, मेफेयर गोल्फ रिजॉर्ट में रहेगा ठहरने का इंतजाम

दर्शकों के लिए जरुरी बात

  • बिलासपुर बलौदा बाजार की ओर से आने वाले वाहन चालकों के लिए मार्ग एवं पार्किंग बिलासपुर मार्ग एवं बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7. P8 .P9में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
  • दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक गण अपना वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से ग्राम सेरीखेड़ी नया रायपुर टर्निंग से होकर नया रायपुर में प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल टर्निंग होकर साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
  • आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से नवागांव स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा पार्किंग P7.P8.P9 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
  • राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक गण ग्राम तूता टर्निंग से नया रायपुर प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम प्रवेश करेंगे।

  • गोल्डन, सिल्वर प्लेटिनम, कार्पोरेट बॉक्स टिकट धारी जिनके पास ABC अथवा D कार पास हो वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर कया बांधा ट्रेनिंग से कोटरा भांठा चौक होकर सेक्टर 4 से सेंध तालाब टर्निंग होकर स्टेडियम के चारों ओर ABCD पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम प्रवेश करेंगे।
  • नवागांव की ओर से आने वाले A B C D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे। बिना कार पास एवं भारी वाहनों के लिए उपरोक्त मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
  • रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।
  • वाटर डिब्बे, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।
  • खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।
  • लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।

अपील : पुलिस ने अपील की है कि क्रिकेट मैच देखने आने वाले दो पहिया वाहन चालक हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट अवश्य लगाएं शराब पीकर एवं मोबाइल से बात करते हुए वाहन ना चलाएं एवं समस्त यातायात नियमों का पालन करें।

Next Story