रामायण के राम में है जितनी सादगी…उतनी ही बोल्ड है उनकी बेटी सोनिका…बड़ी-बड़ी कंपनियों में कर चुकी हैं काम…देखें फोटोज़ और उनकी लाइफ के बारे में कुछ रोचक बातें…
एंटरटेनमेंट डेस्क। रामायण से मशहूर हुए सभी किरदारों को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं और उनको भगवान की तरह पूजते हैं। उनकी व्यक्तिगत जिंदगी के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। उनकी फैमिली की फोटोज़ सभी लोग देखना चाहते हैं। आज हम बात करते हैं रामायण में राम का किरदार निभाने वाले राम अरूण गोविल की। अरूण गोविल की बेटी नाम सोनिका गोविल है। सोनिका गोविल इतनी खूबसूरत हैं कि उनके सामने बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस भी फेल हैं। उनकी स्टाइल बॉलीवुड एक्टेसेस को भी मात देती है। जानते हैं सोनिका गोविल के बारे में और कुछ दिलचस्प बातें और उनके फोटोज़…
सोनिका गोविल ने University of Westminster से मार्केटिंग कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है।
सोनिका गोविल ने पिता के एक्टिंग लाइन में होने के बावजूद एक्टिंग से दूरियां बना रखी हैं. सोनिका अपनी लाइफ को पर्सनल रखना ज्यादा पसंद करती हैं।
अरुण गोविल के दो बच्चे हैं, एक बेटा और बेटी. बेटे की शादी हो चुकी है और बेटी अपनी पढ़ाई पूरी कर जॉब कर रही हैं।

सोनिका इन दिनों मुंबई में माइंड शेयर कंपनी में बतौर प्लानिंग एग्जीक्यूटिव जॉब करती हैं, यहां वो साल 2016 से नौकरी करती हैं.
इसके अलावा सोनिका कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुकी हैं. सोनिका अपने पापा अरुण गोविल को बहुत प्यार करती हैं।
सोनिका इस फोटो में सेल्फी पोज देती दिख रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार सोनिका को पार्टी करने का बहुत शौक है।
सोनिका अक्सर अपने पापा के साथ पोज़ देती हुई नजर आ जाती हैं. इस फोटो में भी सोनिका के साथ उनके पापा नजर आ रहे हैं।
