Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गोपीचंद ने की CM भूपेश बघेल से मुकालात, छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खेल सुविधाओं के संबंध में हुई चर्चा

naveen sahu
25 Sep 2022 12:38 PM GMT
Raipur : भारतीय बैडमिंटन टीम के राष्ट्रीय कोच गोपीचंद ने की CM भूपेश बघेल से मुकालात, छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खेल सुविधाओं के संबंध में हुई चर्चा
x

Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गोपीचंद ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खेल सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए गोपीचंद को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया …

Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच गोपीचंद ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में उपलब्ध खेल सुविधाओं के संबंध में चर्चा करते हुए गोपीचंद को राजकीय गमछा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय मिश्रा भी उपस्थित थे।

Read More : Raipur : CM निवास पर राज्य स्तरीय निगरानी समिति की बैठक जारी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कर रहे अध्यक्षयता

वहीं आज उनके निवास कार्यालय में संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने भी CM से सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समाज के पदाधिकारियों से आरक्षण के संबंध में चर्चा करते हुए भरोसा दिलाया कि आदिवासियों का हक हर हाल में उन्हें मिलेगा।

उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आदिवासियों के हक को सुरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार हमेशा प्रयास करते रहेगी। मुलाकात के दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष भरत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।

Next Story