Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

CGPSC Peon recruitment Examination : भृत्य परीक्षा आज, बनाये गए 10 केंद्र, मात्र इतने पद के लिए हजारों उम्मीदवारों ने भरा फॉर्म...

Sharda Kachhi
25 Sep 2022 3:36 AM GMT
CG PSC Peon Recruitment
x

बेमेतरा, CGPSC Peon recruitment Examination : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पूरे जिले में 10 केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 3603 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी पीजी कॉलेज बेमेतरा सहित दर्जनभर स्कूल …

CG PSC Peon Recruitment

बेमेतरा, CGPSC Peon recruitment Examination : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज चपरासी के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा पूरे जिले में 10 केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में 3603 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अभ्यर्थी पीजी कॉलेज बेमेतरा सहित दर्जनभर स्कूल में परीक्षा दिलाएंगे।

CGPSC Peon recruitment Examination : परीक्षा के संबंध में पूरी तैयारियां टाइट है। सीजी पीएससी ने भृत्य के कुल 91 पदों पर भर्ती निकाली है। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा 12 से 2 बजे तक आयोजित की गई है।

READ MORE :CG Breaking : रद्द हुई त्रैमासिक परीक्षाएं, प्रश्न पत्र हुआ लीक, अब सभी स्कूल पुरानी पद्धति से लेंगे परीक्षाएं…

CGPSC Peon recruitment Examination : बताया जा रहा है कि राज्य के लगभग सभी जिलों में परीक्षा केंद्रों की व्यस्था की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के 80 और छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के 11 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Next Story