IAS Dance: दीपिका के गाने पर महिला IAS ने किया ऐसा dance.. सोशल मीडिया पर लोग बांध रहे तारीफों के पुल
नेशनल डेस्क । आज के समय सोशल मीडिया (Social media) एक ऐसा जरिया बन चुका है, जहां आम पब्लिक से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज तक धमाल मचाते नजर आते हैं. यहां कभी रातों रात वायरल हुआ किसी का वीडियो अगले ही पल उस शख्स को सभी की नजरों में ले आता है, तो कभी एक तस्वीर सारी सुर्खियां बटोर लेती है.
इसी तरह एक वीडियो इंटरनेट पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें केरल की एक आईएएस अधिकारी (IAS Officer Dance Video) छात्रों संग डांस (Dance Video) करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो (Viral Video) को लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं.
