Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

LIC New Scheme : LIC की इस नई योजना से लोग बना रहे कई गुना मुनाफा, 200 रुपए के निवेश मिल रहा 28 लाख रुपए, जानें पूरा प्रोसेस...

Sharda Kachhi
24 Sep 2022 7:03 AM GMT
LIC New Scheme
x

नई दिल्ली : LIC New Scheme अगर आप भी सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर बस आपके लिए ही है. दरअसल, शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा होता है लेकिन वहां रिस्क भी बहुत है. ऐसे में, अगर आप बिना रिस्क के मुनाफा चाहते हैं तो एलआईसी की स्कीम आपके लिए …

LIC New Scheme

नई दिल्ली : LIC New Scheme अगर आप भी सुरक्षित निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर बस आपके लिए ही है. दरअसल, शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा होता है लेकिन वहां रिस्क भी बहुत है. ऐसे में, अगर आप बिना रिस्क के मुनाफा चाहते हैं तो एलआईसी की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. आज आपको यहां हम एलआईसी की ऐसी ही स्कीम के बारे में बता रहे हैं जिसमें बंपर मुनाफा है.

LIC New Scheme गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम आपको बचत और सुरक्षा की गारंटी देता है. भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा के नियमों का पालन करने वाली खास पॉलिसी है- एलआईसी जीवन प्रगति प्लान . इसमें निवेश करने पर आप न सिर्फ लखपति बन सकते हैं, बल्कि इसमें रिस्क कवर भी मिलता है. यह प्लान 3 फरवरी 2016 को लॉन्च हुआ था.

READ MORE :Admission Date Extended In CG : सभी कॉलेजों में प्रवेश की तारीख बढ़ी, अब इस दिन तक विद्यार्थी ले सकेंगे एडमिशन…

LIC New Scheme भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इस पॉलिसी में आपको लाइफ कवर भी मिलता है, जो हर 5 साल की अवधि पर बढ़ता है. यह राशि इस पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कब से एक्टिव है.इसमें पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है.वहीं, पॉलिसी लेने के 6 साल से 10 साल के बीच में पॉलिसीधारक की मौत होने पर 125%, 11 से 15 साल के बीच 150% और 16 से 20 साल के बीच 200% का भुगतान किया जाता है.

LIC New Scheme इस योजना में दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ भी उठाया जा सकता है. इसके लिए आपको थोड़ी एक्स्ट्रा रकम देनी होती है.जीवन प्रगति प्लान मैच्योर होने के बाद आपको 28 लाख रुपये की रकम मिलेगी.इसमें आपको 20 वर्षों तक निवेश करना होगा. निवेशक को प्रतिमाह 6 हजार रुपये यानी 200 रुपये हर दिन के हिसाब से निवेश करना होगा. इस पॉलिसी को 12 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश की अधिकतम आयु 45 वर्ष है.

Next Story