CG News : सर्चिंग पर निकले जवानों ने 7 किलो का टिफिन बम किया बरामद, नक्सलियों के मंसूबे हुए फेल…

CG News

खैरागढ़। CG News सर्चिंग पर निकले जवानों ने जिले के बकरकट्टा थाना क्षेत्र के ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले जंगल के रास्ता में लगभग 7 किलो का टिफिन बम बरामद किया है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से लगाये आईईडी को विफल करने में जवानों ने सफलता हासिल की है।

Read More : CG News : पति-पत्नी बैठे थे रेलवे ट्रैक पर, धड़धड़ाते हुए आई ट्रेन, एक की मौत…

बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाये जा रहे है। इसी के तहत सर्चिंग पर निकले पुलिस जवानों को सूचना मिली कि नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लूटने की नियत से ग्राम पण्डरीपथरा से भोथली जाने वाले रास्ते पर एक टिफिन बम लगाये गये है। जिससे पुलिस की टीम ने पण्डीपथरा, भोथली की ओर सर्चिंग करते आगे बढ़ रही थी कि सुबह करीबन साढ़े 8 बजे पण्डरीपथरा के लूटाही जंगल भोथली जाने वाले जंगल रास्ते के पास वायर दिखाई दिया,

Read More : CG News : खेत में काम कर रही थी महिला, करंट की चपेट में आने से हुई मौत…

जिसे बीडीएस टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक सर्च कर लगभग 7 किलों का टिफिन बम निकाला गया। जिसके बाद सुरक्षागत कारणों को ध्यान में रखते हुये ब्लास्ट किया गया। उक्त टिफिन बम नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को सर्चिंग के दौरान नुकसान पहुंचाने एवं हथियार लूटने की नियत से लगाया गया था लेकिन सुरक्षा बलो की सुझबूझ एवं सतर्कता के चलते नक्सलियों के मंसूबों को विफल करने में सफलता मिली।

Back to top button