CG Crime : छात्र का फांसी पर लटका मिला शव, शर्ट और शरीर में मिला खून का धब्बा, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका…

CG Crime

सक्ती। CG Crime जिले के नगरदा थाना क्षेत्र स्थित झोरझोरा झरना के पहाड़ पर आज सुबह एक छात्र का शव फांसी पर लटके मिला। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा, तो उसके शरीर व शर्ट में खून का धब्बा मिला। जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पास में ही पुलिस को मृतक के सायकिल और स्कूल बैग मिला है।

Read More : CG Crime : पिता-पुत्र ने पेट्रोल डालकर युवक को जलाया जिंदा, ईलाज के दौरान मौत, दोनों गिरफ्तार…

बता दें कि मृतक राकेश कंवर 15 वर्ष ग्राम रेडा का रहने वाला था। वह ग्राम किरारी के शासकीय स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। बताया जाता है कि आज सुबह लोगों ने ग्राम गुढ़वा स्थित झोरझोरा झरना के पहाड़ पर राकेश का शव फांसी पर लटके देखा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा तो देखा कि उसके शर्ट और शरीर में काफी मात्रा में खून लगा हुआ है।

Read More : CG Crime : दो पहिया वाहन चोरी करने वाले 5 अपचारी बालक सहित 7 गिरफ्तार…

इसलिए ये आशंका जताई जा रही है कि कहीं किसी ने उसकी हत्या करके तो लाश को फांसी पर नहीं लटका दिया। उन्होंने कहा कि ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि स्कूल से छात्र पहाड़ पर कैसे पहुंचा और यहां वह अकेले आया था या फिर किसी के साथ। इसके अलावा क्या उसका किसी से कोई झगड़ा हुआ था या फिर कोई छात्र को ब्लैकमेल तो नहीं कर रहा था। एएसआई सनत बनर्जी ने कहा कि छात्र स्कूल की छुट्टी होने से पहले ही वहां से निकल गया था,

Read More : CG Crime : बिजली बिल के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, जाने कैसे देता था वारदात को अंजाम…

इसलिए विद्यालय प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है कि राकेश वहां से क्या कहकर निकला था। उन्होंने कहा कि छात्र के बैग की तलाशी भी ली जा रही है। इधर परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। छात्र के माता-पिता मजदूरी के लिए जम्मू-कश्मीर में गए हैं। यहां वह और उसकी बहन अपने चाचा-चाची के साथ रहते थे। माता-पिता को घटना की सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।

Back to top button