Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

IND vs AUS 2nd T20 : आज टीम इंडिया के सामने करो या मरो की स्थिति, बुमराह सम्हालेंगे बॉलिंग की कमान, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11

naveen sahu
23 Sep 2022 11:42 AM GMT
IND vs AUS 2nd T20 : आज टीम इंडिया के सामने करो या मरो की स्थिति, बुमराह सम्हालेंगे बॉलिंग की कमान, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11
x

नागपुर। IND vs AUS 2nd T20  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर खेला जाएगा। मेहमानो ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। पहले मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन …

नागपुर। IND vs AUS 2nd T20 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड, नागपुर खेला जाएगा। मेहमानो ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है। पहले मैच में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा।

अक्षर पटेल को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खिलाफ 11 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन लूटाए। अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे, लेकिन उनके अलावा उमेश यादव(13.50), भुवनेश्वर कुमार(13.00), युजवेद्र चहल(12.60), हर्षल पटेल(12.25), और हार्दिक पांड्या (11.00) की इकोनॉमी टीम को काफी भारी पड़ी।

Read More : IND Vs AUS 1st T-20 Result : भारतीय गेंदबाजों ने फिर किया लचर प्रदर्शन, नहीं बचा सके 208 रन का स्कोर, आखिरी 3 ओवर में लुटाए 40 से भी ज्यादा रन

वहीं बल्लेबाजी की बात करे तो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों पर 71 रनों की विस्फोटक पारी थी। हार्दिक के अलावा केएल राहुल(55) और सूर्यकुमार यादव(46) ने भी अच्छे रन बनाए थे। लेकिन एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा(11) और विराट कोहली(02) सस्ते में आउट होकर पेविलयन लौट गए थे। रविंद्र जडेजा की जगह टीम में एंट्री करने वाले अक्षर पटेल ने भी महज़ 6 रन ही बनाए थे, वहीं विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक(6) ने भी टीम को निराश किया था। हालांकि इन सब के बावजूद टीम ने स्कोरबोर्ड पर 208 रन बनाए थे।

209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा 61 रनों की पारी खेली थी। ग्रीन के अलावा मैथ्यू वेड (45), स्टीव स्मिथ (35), और एरोन फिंच (22) ने भी महत्वपूर्ण रन बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत- केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नेथन एलिस, एडम जाम्पा और जोश हेज़लवुड।

Next Story