Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Road Safety World Series 2022 : राजधानी वासियों को स्टेडियम पहुंचने में नहीं होगी दिक्कत, हर 5 मिनट में बसें रहेंगी तैनात, जाने कहां-कहां रहेगा स्टॉपेज

naveen sahu
22 Sep 2022 1:23 PM GMT
Road Safety World Series 2022 : राजधानी वासियों को स्टेडियम पहुंचने में नहीं होगी दिक्कत, हर 5 मिनट में बसें रहेंगी तैनात, जाने कहां-कहां रहेगा स्टॉपेज
x

रायपुर। Road Safety World Series 2022 के पांच मुकाबले प्रदेश के एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड (शहीद सिंह क्रिकेट स्टेडियम) में खेले जाने हैं। जिसके लिए प्रदेश शासन ने पुख्ता तयारी कर राखी हैं। वहीं दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी प्रबंधन किया जा रहा हैं। जिसके तहत दर्शकों को …

रायपुर। Road Safety World Series 2022 के पांच मुकाबले प्रदेश के एक मात्र इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड (शहीद सिंह क्रिकेट स्टेडियम) में खेले जाने हैं। जिसके लिए प्रदेश शासन ने पुख्ता तयारी कर राखी हैं। वहीं दर्शकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसका भी प्रबंधन किया जा रहा हैं। जिसके तहत दर्शकों को रायपुर से स्टेडियम तक पहुँचाने के लिए हर 5 मिनट में BRTS की बसें उपलब्ध रहेगी। यह जिम्मेदारी नवा रायपुर विकास प्राधिकरण को दी गई है।

Read More : Road Safety World Series 2022 : आज से शुरू हुई रायपुर में होने वाले मैचों की टिकट बुकिंग, मात्र इतने में मिल रही टिकट, ऐसे करें बुकिंग…

जानकारी अनुसार 27 सितंबर को होने वाले दोनों मैच के लिए 5-5 बसें तैनात होगी। इसके बाद 28, 29 सितंबर और एक अक्टूबर के लिए 10-10 बसें चलाई जाएगी। रायपुर शहर से रेलवे स्टेशन, डीकेएस भवन और तेलीबांधा से बसें रवाना होगी। 27 सितंबर को पहले मैच के लिए दोपहर 1.50 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक बसें निकलेगी। इसके बाद दूसरे मैच के लिए शाम 5.30 बजे से शाम 6.10 बजे तक बसें रवाना होंगी। पहले दिन यानी 27 सितंबर को हर 10 मिनट के अंतराल में बसें रवाना होंगी।

इसके आलावा 28 व 29 सितंबर को सेमीफाइनल मैच के लिए शाम 5.30 बजे से 6.10 बजे तक हर 5 मिनट में बसें रवाना होंगी। इसी तरह 1 अक्टूबर को फाइनल मैच के दिन भी शाम 5.25 से शाम 6.10 तक हर 5 मिनट में बसें रवाना होंगी। रात्रि में 12.30 बजे अंतिम बस रायपुर वापसी के लिए छूटेगी।

Next Story