Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Bilaspur Breaking : पुलिस को मिली दो बड़ी सफलता : आधी रात राजधानी से न्यायधानी बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची युवती पिस्टल के साथ पकड़ाई, वही एक अन्य गाड़ी से बीस लाख बरामद...

Sharda Kachhi
22 Sep 2022 6:16 AM GMT
Bilaspur Breaking
x

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा फ़्लैग मार्च किया गया व चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन के मेगनेटो माल के पास इनोवा कार में 20 लाख कैश एवं थाना सिटी कोतवाली के दयालबंद चौक में टाटा जेस्ट कार में पिस्टल पाए जाने से विधिवत कार्यवाही की गयी। राजधानी में पढ़ने …

Bilaspur Breaking

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा फ़्लैग मार्च किया गया व चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान थाना सिविल लाइन के मेगनेटो माल के पास इनोवा कार में 20 लाख कैश एवं थाना सिटी कोतवाली के दयालबंद चौक में टाटा जेस्ट कार में पिस्टल पाए जाने से विधिवत कार्यवाही की गयी। राजधानी में पढ़ने वाली एक छात्रा अपने बिलासपुर निवासी ब्वॉयफ्रेंड के साथ पकड़ाई। जिनके पास से पिस्टल व गोलियां बरामद हुई। फ़्लैग मार्च के दौरान रूट निर्धारित कर शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों पर भ्रमण किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, शहर के थाना प्रभारी व पूरा अमला अभियान में शामिल हुआ। देर रात तक दुकान खोलने वाले दुकान संचालकों व अन्य व्यापारियों को समय से दुकान बंद करने हिदायतें दी गयी। चेकिंग के दौरान दोपहिया व चारपहिया वाहनों को किया गया चेक एवं तीन सवारी , शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर की गयी कुल 15 प्रकरणो में एम॰वी॰ ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

READ MORE :
Big Breaking : कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए जारी हुई नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगा नामांकन…

इसी तारतम्य में दयालबंद चौक के पास एक टाटा ज़ेस्ट कार की चेकिंग की गयी जिसमें वाहन मालिक रबदीप सिंह 23 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर एवं 1 युवती उपस्थित पाए गए जिनके क़ब्ज़े से बेस बॉल व एक पिस्टल 5 राउंड जप्त किया गया है। मामले में पूछताछ कर थाना सिटी कोतवाली द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान मेगनेटो के सामने एक इनोवा कार की चेकिंग की गयी जिसमें 20 लाख कैश होना पाया गया।

पूछताछ के दौरान गाड़ी किंशुक अग्रवाल पिता ओमप्रकाश अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी क्रांति नगर तारबहार जिला बिलासपुर का होना पाया गया।वाहन में पाए 20 लाख जप्त कर थाना सिविल लाइन द्वारा विधिवत कार्यवाही की जा रही है। अभियान के तहत संदिग्धों, आपराधिक व असामाजिक तत्वों पर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गयी।

आगामी त्योहारों एवं क़ानून व्यवस्था को मद्देनज़र रखते हुए आपराधिक व असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने आज दिनांक 21.09.2022 को पारुल माथुर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत रात्रि 10:30 बजे से फ़्लैग मार्च निकाल कर शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर भ्रमण किया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन, नगर पुलिस अधीक्षक सिटी कोतवाली , उप पुलिस अधीक्षक यातायात व शहर के सभी थाना प्रभारीगण ,थाने के स्टाफ़ व उनकी पेट्रोलिंग शामिल हुए।

READ MORE :Free Dongargarh Temple Tour: इस नवरात्र पूरे परिवार के साथ करें डोंगरगढ़ की नि:शुल्‍क यात्रा, शुरू हुआ पंजीयन, जाने क्या है पूरा प्रोसेस…

विशेष अभियान के दौरान रूट निर्धारित कर फ़्लैग मार्च किया गया एवं समस्त चौक चौराहों पर चेकिंग कार्यवाही की गयी। यह अमला पुलिस लाइन से निकाल कर सत्यम चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज़ चौक, तारबाहर चौक, रेल्वे स्टेशन ,मेगनेटो माल, गांधी चौक टिकरापारा, कोतवाली चौक, देवकीनन्दन चौक, राजेंद्रनगर चौक से होते हुए पुलिस लाइन में ख़त्म हुआ।इसके उपरांत सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग पाइंट लगाकर चेकिंग कार्यवाही व सघन पेट्रोलिंग की गयी।

सम्पूर्ण गश्त के दौरान रात्रि में अनावश्यक घूमने वालों को हिदायत दी गयी, चौक पर आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग की गयी, बेतरतीब खड़ी दोपहिया व चारपहिया वाहनों एवं शहर से जाने वाले भारी वाहनों को चेक किया गया साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर एम॰वी॰ ऐक्ट के तहत कुल 15 प्रकरणो में कार्यवाही की गयी।वाहनों की चेकिंग पर प्रतिबंधित/आपत्तिजनक सामान पाए जाने भी से वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Next Story