Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

New SUV Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हुई जबरदस्त नई SUV, कीमत सिर्फ इतनी, जानें फीचर्स

naveen sahu
21 Sep 2022 10:49 AM GMT
New SUV Launch : भारतीय बाजार में लॉन्च हुई जबरदस्त नई SUV, कीमत सिर्फ इतनी, जानें फीचर्स
x

दिल्ली। New SUV Launch अगर आप नई चमचमाती गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल Volvo XC40 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस एसयूवी को 43.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह कीमत कुछ समय के लिए है, …

दिल्ली। New SUV Launch अगर आप नई चमचमाती गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए ही हैं। दरअसल Volvo XC40 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च हो गई है। इस एसयूवी को 43.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह कीमत कुछ समय के लिए है, बाद में इसे बढ़ाकर 45.90 लाख रुपये किया जाएगा।

यह SUV सिंगल B4 अल्टीमेट ट्रिम में आती है, जिसमें नया 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे 48V इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर मोटर से जोड़ा गया है। यह 197bhp की पावर और 300Nm का टार्क जनरेट करता है।

नई 2022 Volvo XC40 पिछले मॉडल के मुकाबले में लगभग 7bhp ज्यादा शक्तिशाली है। हालांकि, इसका टॉर्क आउटपुट पहले जैसा ही है। ट्रांसमिशन में 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स है। यह केवल फ्रंट व्हील्स को ही पावर डिलीवर करता है।

Read More : New Car Launch : Tata ने चुपके से लॉन्च कर दी दमदार नई टाटा हैरियर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत

इसमें नया अपडेट Google Android ऑपरेटिंग सिस्टम के तौर पर आता है जो इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम को पॉवर देता है। यह Google मैप, Google Play Store, ऑडियो कंट्रोल Google स्पोर्ट सहित कई Google ऐप्स प्रदान करता है।

एसयूवी में 14-स्पीकर हारमोन कार्डन साउंड सिस्टम, पीएम 2.5 फिल्टर के साथ एक नया एयर-क्लीनर, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल रियर सीट हेडरेस्ट, हीटेड फ्रंट और रियर सीट, पायलट असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल, आठ एयरबैग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है।

Next Story