Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

MP : खाद्यान्न कालाबाजारी हेराफेरी का मामला फिर गरमाया, बीच रास्ते गोलमाल करते पुलिस ने पकड़ा

viplav
21 Sep 2022 2:02 PM GMT
MP
x

अनूपपुर, एस के मिनोचा : MP जिले में शासकीय खाद्यान्नों के हेराफेरी का मामला आये दिन सामने आ रहा है। जहां द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत कोतमा विकासखंड के 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिये 19 सितम्बर की दोपहर लगभग 12.45 बजे वेयर हाउस कोतमा से खाद्यान्न लोड होकर निकलने ट्रक क्रमांक एमपी 16 …

अनूपपुर, एस के मिनोचा : MP जिले में शासकीय खाद्यान्नों के हेराफेरी का मामला आये दिन सामने आ रहा है। जहां द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत कोतमा विकासखंड के 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिये 19 सितम्बर की दोपहर लगभग 12.45 बजे वेयर हाउस कोतमा से खाद्यान्न लोड होकर निकलने ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1527 को पुलिस ने 20 सितम्बर की सुबह शासकीय खाद्यान्न (चावल की बोरियों) को शुक्ला ढ़ाबा के आगे हाईवे रोड पर उतारते हुये पकड़ा।

MP : जिसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रक सहित उतारी गई 4 बोरी चावल जब्त कर थाना परिसर में खड़ा कर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार कोतमा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक को भ्रमित कर मामले को सिर्फ ओव्हरलोड का चालान काट कर दबाने में जुटी हुई है। इसके पूर्व में 28 जून को भी कोतमा पुलिस द्वारा शासकीय चावल के हेराफेरी में इसी ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1527 का नाम सामने आया था।

यह है मामला

MP : 19 सितम्बर की दोपहर कोतमा विकासखंड अंतर्गत बहेराबांध, साजाटोला, बेनीबहरा, बम्हनी, छिल्पा एवं छुल्हा के शासकीय खाद्यान्न उचित मूल्य की दुकान के लिये दोपहर लगभग 12.45 बजे निकला वाहन पूरी रात कोतमा में बिना किसी विभागीय सूचना के खड़ी रही। जिसके बाद दूसरे दिन 20 सितम्बर की सुबह पुलिस ने ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1527 को बकायदे चावल की बोरियों को हाइवें के पास प्राइवेट स्थान पर उतारते हुये पकड़ा, जिसके बाद नीचे उतारी गई चावल की 4 बोरियों को सहित ट्रक को जब्त करते हुये कार्यवाही हेतु थाना लाया गया, लेकिन पुलिस अब पूरे मामले को दबाने के लिये लगी हुई है।

कहा का है खाद्यान्न

MP : पूरे मामले में 19 सितम्बर को कोतमा विकासखंड के 6 शासकीय उचित मूल्य की दुकान के लिये खाद्यान्न वेयर हाउस से लोड कर निकली थी, जिसमें शासकीय उचित मूल्य की दुकान बहेराबांध में 49.62 क्विंटल चावल, गेहूं 1.7 क्विंटल, नमक 7.2 क्विंटल, शक्कर 19 किलो, फोर्टी फाइड चावल 30 किलो, शासकीय दुकान साजाटोला के लिये चावल 45.8 क्विंटल, गेहूं 2.76 क्विंटल, नमक 9.11 क्विंटल, शक्कर 47 किलो, फोर्टीफाइड़ चावल 51 किलो, शासकीय दुकान बेनीबहरा में चावल 168 क्विंटल, गेहूं 1.85 क्विंटल, नमक 5.82 क्विंटल, शक्कर 19 किलो, फोर्टीफाइड़ चावल 31 चावल, शासकीय दुकान बम्हनी में नमक 5.29 क्विंटल, शक्कर 63 किलोग्राम, शासकीय दुकान छिल्पा में नमक 4.83 क्विंटल, शक्कर 1.13 किलोग्राम, शासकीय दुकान छुल्हा में नमक 4.83 क्विंटल, शक्कर 63 किलोग्राम लोड़ था।

पुलिस पर सवालिया निशान

MP : पूरे मामले में कोतमा पुलिस पर कई सवाल खड़े हो गये है। जहां पुलिस द्वारा शासकीय खाद्यान्न के हेराफेरी करते पुलिस स्वयं ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1527 के चालक को बोरियो उतारते रंगे हाथ पकड़ कर थाना लाती है, जहां ट्रक से उतारी गई 4 बोरियो जब्त किया जाता है। लेकिन कुछ देर बाद कहानी ही बदल दी जाती है, जिसमें पुलिस द्वारा मौके से कोई भी चावल की बोरियों को जब्त न करने की बात कह दी जाती है और सिर्फ ट्रक को ओव्हरलोड का चालान कर छोड़े जाने की बात कहती है। लेकिन सोशल मीडिया में एक पुलिस द्वारा चावल की 4 बोरियों को जब्त कर उसे थाना परिसर के एक कमरे में रखे होने का वीडियो वाॅयरल होता है, जिस पर पुलिस द्वारा अपना बयान बदलते हुये उक्त जब्त बोरियों को ट्रक से कुछ दूर पर मिलने की बात कह दी गई।

मामला तूल पकड़ने के बाद जांच शुरू

MP : अनूपपुर के विधायक व नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य मंत्री अपने ही गृह जिले में शासकीय खाद्यान्न की हेराफेरी को रोकने के लिये नाकाम साबित हो रहे है, जहां आये दिन अनूपपुर जिला सुर्खियों में बना हुआ है। नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले में द्वार प्रदाय योजना अंतर्गत अनुबंध की कंडिका के अनुसार ट्रांसपोर्टर द्वारा नियमों का पालन नही किया जा रहा है। अनुबंध के अनुसार पूरे जिले में द्वार प्रदाय योजना में वाहनों में न तो जीपीएस सिस्टम लगा हुआ है, इसके साथ ही अनुबंध की कंडिका के अनुसार वाहन को उनकी निर्धारित क्षमता के अनुसार ही लोड़ दिया जाना है। जिसमें ओव्हलोड़िग नही होनी है लेकिन वाहनों में ओव्हर लोड़िंग खाद्यान्न लोड़ कर बिल में जनरेट कर दिया जाता है, जिससे विभाग की गतिविधि भी संदिग्ध है।

viplav

viplav

    Next Story