Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Crime : शराब पीने को लेकर विवाद मे पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

naveen sahu
21 Sep 2022 10:00 AM GMT
Crime : शराब पीने को लेकर विवाद मे पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार
x

एस के मिनोचा, कोरिया। Crime चरचा थाना अंतर्गत ग्राम उमझर मे पति पत्नी में शराब पीने को लेकर उपजे विवाद में पति ने अपनी पत्नी को बांस के डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी चरचा पुलिस को होने पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार …

एस के मिनोचा, कोरिया। Crime चरचा थाना अंतर्गत ग्राम उमझर मे पति पत्नी में शराब पीने को लेकर उपजे विवाद में पति ने अपनी पत्नी को बांस के डंडे से पीट कर उसकी हत्या कर दी।घटना की जानकारी चरचा पुलिस को होने पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी अनुसार बीते शुक्रवार आरोपी लालमन अपनी पत्नी के साथ जंगल से खुखडी उठा कर लाया था। जिसे पत्नी जुट्टी बनाकर बाहर बेचा और शराब पीकर लड़खड़ाते हुए शाम को घर आई और दरवाजा के पास गिर गई। जिसे आरोपी घर अन्दर उठाकर ले गया। इसके बाद अगले दिन मृतिका सुबह उठकर घर से बाहर निकली थी और करीबन 7 बजे शराब पीकर घर वापस आई और आरोपी पति को शराब पीने जाने लिए जिद करने लगी।

आरोपी के मना करने पर मृतिका आरोपी लालमन सारथी को अनाप सनाप अश्लील गाली गजौज करने लगी जिससे आरोपी लानमन सारथी गुस्सा में आकर अपनी पत्नी सुनिता सारथी को बांस के डंडा लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। मामले मे थाना चरचा में अपराध क. 250 / 2022 धारा 302 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Read More : CG Crime : सूने मकान में चोरों ने बोला धावा, नकदी एवं स्कूटर सहित लाखों रूपए के सामान पार…

प्रकरण की विवेचना में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के कुशल निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर मुख्यालय बैकुण्ठपुर के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर तत्काल आरोपी लालमन सारथी पिता बनारसी सारथी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध पूछताछ किया गया व हत्या में प्रयुक्त एक बांस के डंडे को जप्त कर आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, सहा. उपनिरीक्षक बाबूलाल पैंकरा, प्र.आर. प्रेमलाल टोप्पो, बाल साय पोर्ते, आर. राजेश कुमार, साकेत मरकाम, अमल कुजूर, शंकर सुमन तिवारी, सागरलाल, अंकित सिंह, गौतम टेकाम, महिला आर, उषा सिंह, तथा सैनिक सतीश सिंह का विशेष सहयोग रहा।

Next Story