Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : 113 पुलिस जवानों को मिला प्रमोशन, आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर किए पदोन्नत...

Rohit Banchhor
21 Sep 2022 3:30 PM GMT
CG News
x

रायपुर। CG News राजधानी के यातायात थानों में पदस्थ आरक्षकों की पदोन्नत सूची जारी की गई है। जिसमें कुल 113 आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले पुलिस जवानों को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बधाई देते हुए हवलदार बैच लगाकर पदोन्नत किया है। …

CG News

रायपुर। CG News राजधानी के यातायात थानों में पदस्थ आरक्षकों की पदोन्नत सूची जारी की गई है। जिसमें कुल 113 आरक्षको को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है। प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होने वाले पुलिस जवानों को एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बधाई देते हुए हवलदार बैच लगाकर पदोन्नत किया है। वहीं नई जिम्मेदारियों को कर्तव्यनिष्ठ होकर पालन करने निर्देश दिए है।

बता दें कि जिला रायपुर के विभिन्न थानों एवं यातायात थानों में पदस्थ आरक्षकों का आरक्षक से प्रधान आरक्षक पदोन्नति परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले कुल 182 आरक्षकों का 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया। प्रशिक्षण के बाद पदोन्नति सूची जारी किया गया, जिसमें कुल 113 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

CG News

पदोन्नत होने वाले आरक्षकों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर जयप्रकाश बढ़ई द्वारा कार्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर सभागार में हवलदार का बैच लगाकर पदोन्नत किया गया। इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक यातायात रायपुर कामता सिंह दीवान, सदानंद सिंह विंध्यराज, सतीश कुमार ठाकुर एवं पदोन्नत होने वाले प्रधान आरक्षक उपस्थित हुए।

Next Story