Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Today : हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में तेजी, Sensex 578 अंक ऊपर, Nifty 17,500 के पार पहुंचा

viplav
20 Sep 2022 11:06 AM GMT
Share Market
x

नई दिल्ली. Share Market Today  शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. पिछले हफ्ते आखिरी तीन टूटने के बाद बाजार ने सोमवार को बढ़त के साथ इस हफ्ते की शुरुआत की और मंगलवार जोरदार छलांग लगाकर निवेशकों को मालामाल कर दिया. बीएसई का सेंसेक्स आज 578.51 अंक (0.98 …

नई दिल्ली. Share Market Today शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. पिछले हफ्ते आखिरी तीन टूटने के बाद बाजार ने सोमवार को बढ़त के साथ इस हफ्ते की शुरुआत की और मंगलवार जोरदार छलांग लगाकर निवेशकों को मालामाल कर दिया. बीएसई का सेंसेक्स आज 578.51 अंक (0.98 फीसदी) उछलकर 59719.74 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने करीब 194 अंकों (1.10 फीसदी) की छलांग लगाई और 17,816.25 पर बंद हुआ.

Share Market Today : बाजार ने आज शुरुआत के साथ ही अच्छे सत्र के संकेत दे दिए थे. सेंसेक्स आज सुबह 416 अंकों से अधिक की तेजी के साथ खुला. वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत 203 अंकों की बढ़त के साथ की. आज सेंसेक्स कारोबार के दौरान पिछले बंद के मुकाबले 900 अंकों से अधिक उछला और थोड़े समय के लिए 60,000 के स्तर को पार कर गया.

सभी सेक्टर के शेयरों में तेजी
Share Market Today : आज बाजार में ऑटो, मेटल व आईटी समेत सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी दिखाई दी. सबसे अधिक तेजी निफ्टी हेल्थकेयर (3.44 फीसदी) और निफ्टी फार्मा (3.08 फीसदी) में देखने को मिली. इसके अलावा बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, मेटल व रियेल्टी के शेयरों में 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखी गई. निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल में 2.12 फीसदी का उछाल आया.

आज के टॉप गेनर व लूजर
Share Market Today : आज निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल (5.75 फीसदी), सिप्ला (5.52 फीसदी), सन फार्मा (4.17 फीसदी), आयशर मोटर्स (3.61 फीसदी) और डॉक्टर रेड्डी (2.88 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, श्रीराम सीमेंट (-0.94 फीसदी), ग्रासिम (-0.81 फीसदी), नैस्ले इंडिया (-0.76 फीसदी), पावरग्रिड (-0.28 फीसदी) और कोल इंडिया (-0.24 फीसदी) सर्वाधिक घाटे वाले शेयर रहे.

viplav

viplav

    Next Story