Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Raipur Crime : ONLINE सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भांडाफोड़, करोड़ो की सट्टा-पट्टी जप्त, राजधानी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, 

Sharda Kachhi
20 Sep 2022 7:52 AM GMT
Raipur Crime
x

रायपुर  :  बीती रात राजधानी पुलिस ने  महादेव बुक एवम रेडी अन्ना बुक पर बड़ी करवाई की है. महादेवा ऑनलाइन बुकिंग एप एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का करोबार चलाया जा रहा था.  पुलिस ने दबिश दी जहां चंगोराभाठा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत डीडी नगर इलाके के कई मकानों को …

Raipur Crime

रायपुर : बीती रात राजधानी पुलिस ने महादेव बुक एवम रेडी अन्ना बुक पर बड़ी करवाई की है. महादेवा ऑनलाइन बुकिंग एप एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे का करोबार चलाया जा रहा था. पुलिस ने दबिश दी जहां चंगोराभाठा, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी समेत डीडी नगर इलाके के कई मकानों को किराये पर लेकर ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे गिरोह का खुलासा हुआ। बता दे कि ऑनलाइन जुआ सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के 2 नाबालिग समेत कुल 25 अन्तराजजीय सटोरियो को रंगे हाथ ऑनलाइन जुआ सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश सहित प्रदेश के अन्य जिलों के सटोरी शामिल है।

आरोपियों से लगभग 26 नग मोबाइल, 7 नग लेपटॉप समेत नगदी व 4 से ज्यादा रजिस्टरों में करोड़ो की सट्टापट्टी जब्त की गई है। जांच में 100 से ज्यादा बैंक खातों का भी खुलासा हुआ है। महादेव ऐप, रेड्डी अन्ना, लेजर बुक और टाइगर समेत 100 से अधिक ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाली वेबसाइट का भी भांडाफोड़ इस कार्यवाही के माध्यम से हुई है। सभी आरोपियों के खिलाफ 465/22, 466/22 एवं 467/22 धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है.

READ MORE :Big News : गिरी 100 मीटर की दीवार, मलबे में दबे कई मजदूर, 5 मजदूरों की मौत, बचाव कार्य जारी…

गिरफ़्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया कि व्हाट्सऐप, टेलीग्राम,इंस्टाग्राम से वे ग्राहक ढूंढते थे । गिरफ्तार हुए सभी आरोपी है कॉलेज, स्कूल के छात्र है। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर कई और जिलो में पुलिस आज छापेमार कार्रवाई कर सकती है। अब पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को कार्य योजना तैयार कर इस पर अधिक से अधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। आरोपियों के पास से 10,80,510 रूपए बरामद हुआ है.

जिसके बाद 19 सितम्बर को एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत कुछ स्थानो पर महादेवा ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक के माध्यम से वेबसाईट का तैयार कर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक उदयन बेहार एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी डी.डी.नगर को सटोरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना डी.डी.नगर की संयुक्त 03 विशेष टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान 01. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत स्थित इंद्रप्रस्थ वाॅटर पार्क के सामने 02. डी.डी.नगर सेक्टर 04 एवं 03. थाना डी.डी.नगर क्षेत्रांतर्गत चंगोराभाठा स्थित कर्मा चैक पाास स्थित एक मकान में जाकर टीम द्वारा एक साथ दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान महादेव ऑनलाइन बुक एपलिकेशन एवं रेड्डी ऑनलाइन बुक वेबसाईट का आईडी तैयार कर लैपटाॅप एवं मोबाईल फोन में सेटअप तैयार कर सट्टा संचालित करते 23 सटोरियों सहित 02 नाबालिग बालक को रंगे हाथ पकड़ा गया।

Next Story