Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

फिर बढे पेट्रोल-डीजल के दाम, जारी हुई नई कीमतों की लिस्ट जानिए कहां पहुंचा आज आपके शहर में तेल का भाव...

Sharda Kachhi
20 Sep 2022 5:00 AM GMT
Petrol-Diesel New Price
x

नई दिल्ली, Petrol-Diesel New Price: आये दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव होते ही रहते है, लेकिन अभी भी लोगों का इंतजार फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. कच्चे तेल (Crude) की कीमतों में गिरावट के बाद कुछ उम्मीदें जगी थीं लेकिन ब्रेंट क्रूड के एक बार फिर 105 डॉलर प्रति बैरल के …

Petrol-Diesel New Price

नई दिल्ली, Petrol-Diesel New Price: आये दिन पेट्रोल-डीजल के भाव में उतार-चढ़ाव होते ही रहते है, लेकिन अभी भी लोगों का इंतजार फिलहाल खत्म होता नहीं दिख रहा है. कच्चे तेल (Crude) की कीमतों में गिरावट के बाद कुछ उम्मीदें जगी थीं लेकिन ब्रेंट क्रूड के एक बार फिर 105 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के साथ ये उम्मीदें भी खत्म हो गई हैं. तेल कंपनियों ने 21 जुलाई के लिए पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel Price) की नई कीमतें जारी कर दी हैं. कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बीते 8 हफ्ते से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सिर्फ महाराष्ट्र में ही बदलाव हुआ है जब प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में राहतदी थी, वहीं बाकी देश में तेल के दाम स्थिर बने हुए हैं. जानिए क्या है आपके शहर में आज पेट्रोल और डीजल के भाव-

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
रायपुर 102.45 95.64
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 109.46 94.61
भोपाल 108.65 93.90

ऊपरी स्तरों पर पेट्रोल और डीजल

देश में तेल के भाव फिलहाल ऊपरी स्तरों पर ही बने हुए हैं. कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी के बाद देश में कई जगहों पर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर के पार पहुंच गया था. सरकार के द्वारा राहत देने के बाद भी कई जगहों पर कीमतें इससे ऊपर ही बनी हुई हैं. मुंबई में पेट्रोल 106, कोलकाता में 106 और चेन्नई में 102 के स्तर से ऊपर है. वहीं पटना, जयपुर, भोपाल और बैंग्लोर में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को प्रति लीटर सौ रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ रहे हैं.

Next Story