Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

मोर चिन्हारी : हस्तशिल्प व हथकरघा फैशन लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का 23 सितम्बर से शुभारंभ...

Sharda Kachhi
20 Sep 2022 6:08 AM GMT
मोर चिन्हारी
x

रायपुर : नवरात्रि दशहरा करवा चौथ तथा दिवाली के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडरी छत्तीसगढ़ हाट में 23 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प व हथकरघा के साथ साथ फैशन लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। जिसमें बंगाली साड़ी, बनारसी …

मोर चिन्हारी

रायपुर : नवरात्रि दशहरा करवा चौथ तथा दिवाली के अवसर पर राजधानी रायपुर के पंडरी छत्तीसगढ़ हाट में 23 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक देश के विभिन्न राज्यों से आये कारीगरों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प व हथकरघा के साथ साथ फैशन लाइफ स्टाइल प्रदर्शनी का आयोजन हो रहा है। जिसमें बंगाली साड़ी, बनारसी साड़ी, कोसा, लखनवी चिकन, मिर्जापुर भदोही का कारपेट, भागलपुरी सिल्क, क्रोकरी काथा वर्क, सहारनपुर फर्नीचर - सोफा बेड, जूट बैग, बेडशीट, ज्वेलरी, राजस्थानी जूती, लेटेस्ट फैशन के सूट साड़ियां ज्वेलरी इत्यादि उपलब्ध रहेंगे।

READ MORE :CG : चलती ट्रेन में यात्री को आया हार्ट अटैक, रोकनी पड़ी ट्रेन, RPF जवानों ने ऐसे बचाई जान…

आयोजक समिति के अध्यक्ष मनोज अटरिया ने बताया उक्त आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से पंजीकृत कारीगरों द्वारा तैयार सामग्री का प्रदर्शन किया जाएगा एवं उनको रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विपणन सुविधा दी जा रही है इस त्यौहार के सीजन में हस्तशिल्प एवं हथकरघा सामग्री के विक्रय की अपार संभावनाएं हैं उक्त आयोजन 10 दिन के लिए है।

Next Story