Begin typing your search above and press return to search.
Economy

सोने खरीदना के लिए सुनहरा मौका, चांदी हुई 57 हजार के पार, देखें ताजा भाव  

viplav
20 Sep 2022 11:20 AM GMT
सोने खरीदना के लिए सुनहरा मौका, चांदी हुई 57 हजार के पार, देखें ताजा भाव  
x

नई दिल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोने का भाव गिरा है तो चांदी का रेट तेज हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) 0.16 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में शुरुआती कारोबार में …

नई दिल्‍ली. अंतरराष्‍ट्रीय सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी के भावों में गिरावट आई है. भारतीय सर्राफा बाजार में जहां सोने का भाव गिरा है तो चांदी का रेट तेज हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) 0.16 फीसदी लुढ़क गया है. चांदी में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी जा रही है और यह 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रही है.

MCX पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव आज 9 : 10 बजे 80 रुपये घटकर 49,300 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने में मंगलवार को ट्रेडिंग 49,257 रुपये से शुरू हुई. कुछ समय बाद भाव 49,410 रुपये पर पहुंच गया. लेकिन, बाद में भाव गिर गया और सोना 49,300 रुपये पर ट्रेड करने लगा.

चांदी हुई महंगी
मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी के भाव में उछाल आया है. चांदी का रेट मंगलवार को 402 रुपये उछल गया और यह प्रति किलो 57,086 रुपये हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 57,002 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव में तेजी आई और यह 57,125 रुपये पर ट्रेड करने लगी. लेकिन थोड़ी देर बाद मांग में कमी से चांदी गिरकर 57,086 रुपये पर कारोबार करने लगी.

viplav

viplav

    Next Story