Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : यातायात व्यवस्था चौपट, नियमों की उड़ रही धज्जियां, ओवरलोड चल रही यात्री बसे प्रशासन मौन

viplav
20 Sep 2022 10:52 AM GMT
CG : यातायात व्यवस्था चौपट, नियमों की उड़ रही धज्जियां, ओवरलोड चल रही यात्री बसे प्रशासन मौन
x

अनूपपुर, एस के मिनोचा। जिले के व्यंकटनगर से अनूपपुर तक चलने वाली जय श्री राम बस यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। 40 से 50 सीट की क्षमता वाली बस पर 70 से 80 लोगो को बस के अंदर ठूंस ठूंस कर भरा जा रहा अगर उसके बाद कुछ लोगो को दरवाजा …

अनूपपुर, एस के मिनोचा। जिले के व्यंकटनगर से अनूपपुर तक चलने वाली जय श्री राम बस यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। 40 से 50 सीट की क्षमता वाली बस पर 70 से 80 लोगो को बस के अंदर ठूंस ठूंस कर भरा जा रहा अगर उसके बाद कुछ लोगो को दरवाजा पर लटकाकर बस की छत में बैठाकर यात्रा करवा रहे हैं। बस नियमों की अवहेलना करके लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करके बस मालिक लाखो कमा रहा है। बस मालिक आम जनता की सुरक्षा साथ खिलवाड़ कर रहा है।

यह बस जहाँ से चलती है वहाँ पर व्यंकटनगर चौकी है, जैतहरी में थाना है, अनूपपुर जिला मुख्यालय है, जहां पर कोतवाली, यातायात थाना, परिवहन विभाग, एसडीओपी व पुलिस अधीक्षक कार्यालय है। उसके बाद भी सभी अपनी आंखों पर पट्टी बांध कर बैठे हैं और मौन है ऐसा क्यू है यह तो वही बता सकते हैं। सूत्र बताते हैं इस तरह के कार्य प्रशासन की मर्जी से होता हैं और सब कुछ फिक्स होता हैं। अगर ऐसा है तो फिर सब कुछ सही चल रहा है।

पूरे जिले में यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है। जिला मुख्यालय अनूपपुर समेत कोतमा, राजनगर, बिजुरी, भालूमाड़ा, चचाई, जैतहरी, अमरकंटक, राजेन्द्रग्राम क्षेत्र के अलावा छोटे छोटे जगहों पर खुलेआम आम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं और पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा है। पूरे जिले में यातायात व्यवस्था रामभरोसे चल रही है। जिस पर प्रशासन लगाम नही लगा पा रही है।

जब कोई बड़ी घटना हो जाती हैं तब प्रशासन दो से चार दिन वाहनों पर कार्यवाही करके अपना कोरम पूरा कर फिर घटना के इंतजार में बैठ जाती हैं। वर्तमान में जो यातायात प्रभारी है, जबसे इन्होंने चार्ज संभाला है, तब से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट नजर आ रही है। जिला मुख्यालय में बड़े बड़ी आला अधिकारियों के कार्यालय और निवास होने के बाद जिला मुख्यालय में ही यातायात व्यवस्था चौपट है, तो बाकी जगह तो भगवान भरोसे ही है।

स्कूल बस हादसा होने के बाद यातायात ने मुहिम चलाकर कई स्कूल गाड़ियों पर कार्यवाही की जो नियम विरूद्ध वाहन का संचालन कर रहे थे मगर फिर वही स्कूली बस नियम विरुद्ध ओवरलोड चल रही है, मगर अब कोई कार्यवाही नही हो रही है। यातायात विभाग जिले की यातायात व्यवस्था छोड़कर नेशनल हाइवे में अपनी कर्तब्य निभाते हुए दिखाई देती हैं।

वहाँ पर कार्यवाही कम और दूसरा काम ज्यादा कर रही है। जिले में खुलेआम नियम विरुद्ध ऑटो, टैक्सी, बस, ट्रक अन्य वाहन चल रही है। ओवरलोड ऑटो बस ओवरलोड ट्रॅक चल रहे हैं, जिस पर कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति चल रही है। यही हाल रहा तो बहुत ही जल्द कोई बड़ी घटना घट सकती है।

viplav

viplav

    Next Story