Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : SP प्रफुल्ल ठाकुर ने जिला विभाजन के बाद ली क्राईम मीटिंग, लंबित मामलों की बारीकी से की गई समीक्षा

naveen sahu
20 Sep 2022 6:03 PM GMT
CG : SP प्रफुल्ल ठाकुर ने जिला विभाजन के बाद ली क्राईम मीटिंग, लंबित मामलों की बारीकी से की गई समीक्षा
x

विपुल कनैया, राजनांदगांव। CG पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग ली, जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने स्थायी वारंटीयों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई साथ ही गुण्डा …

विपुल कनैया, राजनांदगांव। CG पुलिस अधिक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागार में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने राजपत्रित अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों का क्राईम मीटिंग ली, जिसमें लंबित अपराधों, लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। आपराधिक मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज करने स्थायी वारंटीयों को जेल भेजने हेतु हिदायत दी गई साथ ही गुण्डा बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हिस्ट्रीशीट गुण्डा रजिस्टर में नाम दर्ज कर निगाह रखने के लिए निर्देशित किया गया।

Read More : CG : सभी वर्गों के साथ मूलभूत विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार - कमरो

समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में चलित थाना/विजुअल पुलिसिंग के तहत आमजनों कि समस्याओं को सुनने और उसका त्वरित निराकरण हेतु सख्त निर्देश दिया गया ताकि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे। नशीले पदार्थ गांजा, ड्रग्स/नारकोटिक्स के मामलों पर कानूनी कार्यवाही करने के दिये आदेश। अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधात्मक कार्यवाही और बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया साथ ही साथ अगामी नवरात्रि, दशहरा एवं दीवाली पर्व के मद्देनजर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर रणनिति तैयार करने एवं यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु दिये आवश्यक दिशानिर्देश।

मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संजय महादेवा, एस.डी.ओ.पी डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल, डीएसपी व्ही.डी नंद व जिला राजनांदगांव के समस्त थाना/चौकी प्रभारीगण (थाना कोतवाली, बसंतपुर, लालबाग, सोमनी, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, बोरतलाव, छुरिया, बागनदी, गैंदाटोला, घुमका, एवं ओपी चिखली, चिचोला, तुमड़ीबोड़, मोहारा, सुरगी, जोब तथा रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव, प्रभारी जीविशा) उपस्थित थे।

Next Story