Begin typing your search above and press return to search.
Automobiles

New Car Launch : Tata ने चुपके से लॉन्च कर दी दमदार नई टाटा हैरियर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत   

viplav
19 Sep 2022 11:27 AM GMT
New Car Launch : Tata ने चुपके से लॉन्च कर दी दमदार नई टाटा हैरियर, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, जाने कीमत   
x

नई दिल्ली। New Car Launch भारत में टाटा मोटर्स ने हैरियर SUV के XMS और XMAS वैरिएंट को लॉन्च कर दिए हैं। टाटा हैरियर SUV XMS वैरिएंट की शुरुआती कीमत 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। यह हैरियर SUV के XM और XT वैरिएंट के बीच का मॉडल है। दूसरी ओर टाटा हैरियर का …

नई दिल्ली। New Car Launch भारत में टाटा मोटर्स ने हैरियर SUV के XMS और XMAS वैरिएंट को लॉन्च कर दिए हैं। टाटा हैरियर SUV XMS वैरिएंट की शुरुआती कीमत 17.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। यह हैरियर SUV के XM और XT वैरिएंट के बीच का मॉडल है।

दूसरी ओर टाटा हैरियर का XMAS वैरिएंट XMS मॉडल का ऑटोमेटिक वैरिएंट है, जिसकी कीमत शुरुआती 18.50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम प्राइस) है। न्यूली लॉन्च टाटा हैरियर XMS और XMAS वैरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं।

फीचर्स
New Car Launch : दोनों वैरिएंट्स में लार्ज पैनोरमिक सनरूफ, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई शानदार फीचर्स हैं। इस SUV के टॉप-स्पेक वैरिएंट्स में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का बड़ा हरमन टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

इसके अलावा iRA कनेक्टेड कार टेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), स्मार्ट की-लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर-ऑपरेटेड ORVMs, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, क्रूज कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन भी फीचर्स हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन
New Car Launch : टाटा हैरियर वर्तमान में बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छी दिखने वाली 5-सीटर SUV में से एक है। इसे 2.0-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर, क्रायोटेक डीजल इंजन से पावर मिलती है। इसका इंजन 3,750 RPM पर 170‌bph की पीक पावर और 1,750 RPM पर 350 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

इसके अलावा इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक, टाटा हैरियर के मैनुअल गियरबॉक्स वैरिएंट्स में 16.35 km/l का माइलेज मिलता है। वहीं इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस मॉडल्स 14.6 km/l का माइलेज देते हैं।

सेफ्टी फीचर्स
New Car Launch : सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा हैरियर SUV में मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

viplav

viplav

    Next Story