Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : CM भूपेश बघेल ने कुसुमकसा में की कई बड़ी घोषणाएं

viplav
19 Sep 2022 1:19 PM GMT
CG News
x

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के विधानसभा डौंडीलोहारा के ग्राम कुसुमकसा में किसान पुरषोत्तम जीराम के घर पितर नवमीं के अवसर पर पहुँचकर स्नेहपूर्वक भोजन किया। मुख्यमंत्री जब पुरषोत्तम जीराम के घर पहुँचे तो घर वालों ने मुख्यमंत्री का घर के देवरावठी में चौक पूरकर ज़ोडा कलश जलाकर पीढ़हा में …

रायपुर। CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बालोद जिले के विधानसभा डौंडीलोहारा के ग्राम कुसुमकसा में किसान पुरषोत्तम जीराम के घर पितर नवमीं के अवसर पर पहुँचकर स्नेहपूर्वक भोजन किया। मुख्यमंत्री जब पुरषोत्तम जीराम के घर पहुँचे तो घर वालों ने मुख्यमंत्री का घर के देवरावठी में चौक पूरकर ज़ोडा कलश जलाकर पीढ़हा में खडे़कर ओरछा उतारकर घर में प्रवेश कराया।

CG News : मुख्यमंत्री जब घर में प्रवेश किए, तब घर परिवार में एक अलग माहौल बन गया। परिवार के सभी लोगों के चेहरे में सुंदर मुस्कान और खुशियां साफ झलक रही थी।

1. ग्राम कुसुमकसा में सर्व सुविधा युक्त आदिवासी भवन का निर्माण करवायेंगे।

2. डौंडी में पृथक से एस.डी.एम. की पदस्थापना की जायेगी।

3. ग्राम चिखली, पटेली, कुआंगोंदी के हायर सेकेंडरी स्कूल में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण करवाया जायेगा ।

4. ग्राम उकारी और कारूटोला में नवीन पंचायत भवन का निर्माण किया जायेगा।

5. ग्राम सिंघोला में उप स्वास्थ्य केंद्र हेतु नये भवन का निर्माण किया जायेगा।

6. ग्राम नर्राटोला में नवीन कन्या हाईस्कूल खोला जायेगा।

7. कसमकसा में स्वास्थ्य केन्द्र (20 सीटर) खोला जायेगा

viplav

viplav

    Next Story