Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : पैसे डबल करने का झांसा देकर करते थे ठगी, महिला समेत तीन गिरफ्तार...

Rohit Banchhor
17 Sep 2022 2:10 PM GMT
CG Crime
x

महासमुंद। CG Crime पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला सहित तीन आरेापियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 21 हजार रुपए जब्त किया है। Read More : CG Crime : शादीशुदा महिला के साथ आरक्षक रंगे हाथ पकड़ाया, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, …

CG Crime

महासमुंद। CG Crime पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली महिला सहित तीन आरेापियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 21 हजार रुपए जब्त किया है।

Read More : CG Crime : शादीशुदा महिला के साथ आरक्षक रंगे हाथ पकड़ाया, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई, एसपी ने किया सस्पेंड…

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि 16 सितम्बर को प्रार्थी पवन कुमार रात्रे ग्राम मौलीमुडा ने बागबाहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 4 माह पूर्व सुरेश पारधी निवासी माठ खरोरा, महेन्द्र यादव निवासी फुलवारीकला एवं लता साहू निवासी खरियार रोड ने पैसा डबल करने के नाम पर 1 लाख 30 हजार रूपये ठग लिए।

Read More : CG Crime : सेंट्रल जेल में महिला बंदी ने की प्रहरी की पिटाई, पुलिस जांच में जुटी…

मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिला कि महेन्द्र यादव अपने घर फुलवारीकला में है। मुखबीर के निशानदेही पर उसके घर जाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम महेन्द्र यादव 25 वर्ष बताया। पुलिस की टीम के द्वारा कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने बताया कि प्रार्थी के पान ठेला में करीब 4 माह पूर्व मैं और मेरा साथी सुरेश पारधी 28 वर्ष के साथ पवन रात्रे के पान ठेला में

Read More : CG Crime : नकली बाबा बनकर तलाश रहे थे शिकार, दो अंतर्राज्यीय आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

अधिकतर जाया करते थे और उसके पान ठेला में हमेशा पैसा डबल करने कि बात करते थे, जिससे प्रार्थी हमारे झांसे में आ गया। फिर एक सप्ताह बाद आरोपी महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी प्रार्थी पवन रात्रे के पान ठेला में गये और बोले कि चलो हमारे साथ तुमको पैसा डबल होने का डेमो दिखायेगें कहने पर प्रार्थी पवन रात्रे उन लोगों के साथ लता साहू 38 वर्ष के घर खरियार रोड गया।

Read More : CG Crime : युवक ने अपने ही दोस्त को चलती ट्रेन के सामने दिया धक्का, शरीर के हुए दो टुकड़े…

जहां आरोपी महेन्द्र यादव और सुरेश पारधी अपने साथ रखें कुछ पैसा को महिला आरोपी लता साहू को दिये, फिर लता साहू ने उस पैसे को अपने घर में रखे स्टील के पेटी में रखी और तंत्र मंत्र करके अपने कमरे अंदर चली गयी, थोडी देर बाद कमरा से बाहर निकाल कर दिखायी तो पेटी में रखा पैसा डबल हो गया था। जिससे प्रार्थी को विश्वास हो गया। 5 दिन बाद आरोपी महेन्द्र यादव एवं आरोपी सुरेश पारधी प्रार्थी पवन रात्रे के पान ठेला में गये।

Read More : CG Crime : घूम-घूम कर मोबाइल लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 4 नग मोबाइल जब्त…

कहा कि तुम्हे भी पैसा डबल करवाना है तो हमारे साथ लता साहू के यहां खरियार रोड चलो कहने पर प्रार्थी पवन रात्रे अपने घर में रखे 1 लाख 30 हजार रूपये को लेकर आया और सुरेश पारधी को दे दिया व तीनों बस में बैठ कर खरियार रोड ओडिशा में महिला आरोपी लता साहू के घर गये। तब लता साहू ने कहा कि कितने पैसे लाये हो कहने पर आरोपी सुरेश पारधी 1 लाख 30 हजार रूपये लाये है कहकर आरोपी सुरेश पारधी ने रूपये महिला आरोपी लता साहू को दिया फिर महिला ने रूपये को एक स्टील की पेटी में रख कर

Read More : CG Crime : गणेश विसर्जन के दौरान ऑटो रिक्शा हुई थी चोरी, शातिर आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

प्रार्थी को तुम थोडा बाहर निकल जाओ मैं थोड़ी देर में तुम्हारा पैसा डबल करके देती हूं कहने पर प्रार्थी पवन रात्रे आरोपिया के घर के बाहर निकल गया। आरोपी महेन्द्र यादव ,सुरेश पारधी एवं महिला आरोपी लता साहू तीनो घर कमरे अंदर गये कुछ देर के बाद महिला आरोपी कमरे से बाहर निकल कर बोली कि तुम्हारा पैसा गायब हो गया और पवन रात्रे को हम तीनों मिलकर धमका चमका कर तुम यहां से भाग जाओ

Read More : CG Crime : जंगल में मिली थी शादी के जोड़े में महिला की लाश, पति ही निकला हत्यारा, जाने क्या है मामला…

नहीं तो तुम्हे जान से मार देंगें कहने पर पवन रात्रे वहां से भाग गया। जिसके बाद 1 लाख 30 हजार रूपये को आपस में बाट लिये। जिससे पुलिस के टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं महेन्द्र यादव के पास 15 हजार रूपये, सुरेश पारधी के पास से 41 हजार रूपए और लता साहू के पास से 65 हजार रूपए जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 21 हजार रूपए जब्त किया है। वहीं बाकी रकम आरोपियों ने खर्च करना बताया है।

Next Story