Begin typing your search above and press return to search.
INTERNATIONAL

T-20 World Cup : Shoaib Akhtar को रास नहीं आई पाकिस्तान की टीम, सेलेक्टर्स की जमकर लगाई क्लास, कहा- मुझे डर है कि...

naveen sahu
16 Sep 2022 10:26 AM GMT
T-20 World Cup : Shoaib Akhtar को रास नहीं आई पाकिस्तान की टीम, सेलेक्टर्स की जमकर लगाई क्लास, कहा- मुझे डर है कि...
x

इस्लामाबाद। T-20 World Cup के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी कल देर शाम टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान स्कवॉड दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को रास नहीं आई और उन्होंने सेलेक्टर्स की जमकर क्लास लगा दी। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए …

इस्लामाबाद। T-20 World Cup के लिए सभी टीमों का ऐलान हो गया हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी कल देर शाम टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान स्कवॉड दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को रास नहीं आई और उन्होंने सेलेक्टर्स की जमकर क्लास लगा दी। शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि, 'कहते हैं एवरेज लोगों को एवरेज बंदे पसंद आते हैं।

एवरेज लोगों से आसाधारण फैसलों की उम्मीद नहीं की जा सकती है। कहानी है पाकिस्तान क्रिकेट टीम की और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने माशाल्लाह क्या टीम सिलेक्ट की है। पाकिस्तान की समस्या मिडिल ऑर्डर थी और उन्होंने फिर से इतने बुरा निर्णय लिया कि मिडिल ऑर्डर चेंज तक नहीं किया।'

Read More : T-20 world cup 2022 : पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान, Afridi की हुई वापसी, PCB ने इन 15 खिलाड़ियों पर जताया भरोसा

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'मैं कितनी बार कह चुका हूं कि फखर जमान को शुरू के 6 ओवर दे दो लेकिन, नहीं आपको बाबर आजम को ही ओपनर रखना है। जब चीफ सिलेक्टर एवरेज होगा तो उसके फैसले भी एवरेज होंगे। पाकिस्तान के कोच भी ठीक-ठाक नहीं हैं। और ये इफ्तिखार अहमद जो मिस्बाह पार्ट-2 है। 50 गेंदों पर 50 रन कर रहा है।'

शोएब अख्तर ने कहा, 'भाई मेरे अगर इस तरह से आपको टीम सिलेक्ट करनी थी और इन खिलाड़ियों को लेकर जाना था तो याद रखो कि सभी टीमों के पास वर्ड क्लास गेंदबाज हैं। हल्का सा बॉल घुमाया और आप सारे ढेर हो जाआगे। इस मिडिल ऑर्डर के साथ आप क्या करेंगे। मुझे डर है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप के पहले राउंड से ही ना बाहर हो जाए।'

Read More : T-20 World Cup : Shahid Afridi के बिगड़े बोल, Virat Kohli को दे डाली संयास लेने की नसीहत, भारतीय फैंस ने जमकर लगाई फटकार

शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'पाकिस्तान की जो बैटिंग एक्सपोज हुई है इसमें को गहराई है नहीं कोई सोच है नहीं। मुझे नहीं लगता कि कप्तान इस रोल के लिए ठीक है। कप्तान भी क्लासिल ड्राइव के चक्कर में लगा रहता है कि वो बस क्लासिक लगे। मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम अगर परफॉर्म नहीं कर पाई तो पूरा पाकिस्तान मैनेजमेंट, कोच और रमीज राजा साहब सब की छुट्टी हो जाएगी।'

Next Story