Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

PM Kisan Yojana : अब हर महीने किसानों को मिलेगी 3000 की पेंशन राशि, ऐसे करें अप्लाई...

Sharda Kachhi
15 Sep 2022 4:04 AM GMT
PM Kisan Yojana
x

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है जिसमें बुजुर्गों और किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दिए जाने का प्रावधान है. इस स्कीम के दायरे में छोटे और सीमांत किसान आते हैं. वैसे सभी छोटे और सीमांत किसान 2 हेक्टेयर तक की जोत रखते हैं, जिनकी उम्र 18 से …

PM Kisan Yojana

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना एक सरकारी स्कीम है जिसमें बुजुर्गों और किसानों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन दिए जाने का प्रावधान है. इस स्कीम के दायरे में छोटे और सीमांत किसान आते हैं. वैसे सभी छोटे और सीमांत किसान 2 हेक्टेयर तक की जोत रखते हैं, जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है और जिनके नाम 1.08.2019 से भूमि रिकॉर्ड में शामिल है, वे पीएम किसान मानधन योजना के अंतर्गत पेंशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.60 साल की उम्र होते ही इस स्कीम के दायरे में आने वाले किसान को कम से कम हर महीने 3000 रुपये की गारंटीड पेंशन दी जाती है.

READ MORE :लंपी वायरस से अब तक 40 हजार से ज्यादा गायों की मौत, जानें पशुओं को निशाना बना रहे इस वायरस के बारे में सब कुछ…

ऐसे करें पीएम किसान पेंशन के लिए अप्लाई-

  • जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहता है, उसे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाना होगा.
  • योजना में अपना नाम शामिल करने के लिए आधार कार्ड और आईएफएससी कोड के साथ सेविंग्स बैंक अकाउंट भी देना होगा. बैंक अकाउंट के लिए बैंक
  • पासबुक या चेक की कॉपी, चेकबुक या बैंक स्टेटमेंट की कॉपी देनी होती है.
  • खाता खुलने के बाद शुरुआती योगदान विलेज लेवल आंत्रप्रेन्योर (वीएलई) के पास कैश में जमा कराना होगा.
  • वीएलई आधार नंबर, लाभार्थी का नाम और आधार पर छापे गए डेट ऑफ बर्थ को वेरिफाई करेगा.
  • वीएलई बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, पति या पत्नी का नाम, नॉमिनी के नाम के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरा करेगा.
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद लाभार्थी की उम्र के हिसाब से सिस्टम मंथली पेमेंट का हिसाब बता देगा.
  • खाता खुलने के बाद पहली किस्त कैश में वीएलई के पास जमा करानी होगी.
  • डेबिट मैंडेट फॉर्म सिस्टम से प्रिंट होकर बाहर आ जाएगा जिस पर लाभार्थी को दस्तखत करना होगा. वीएलई इस फॉर्म को स्कैन करेगा और उसे सिस्टम पर अपलोड कर देगा
  • इसी के साथ एक यूनीक किसान पेंशन अकाउंट नंबर या केपैन जनरेट होगा और किसान कार्ड प्रिंट होकर मिल जाएगा.

aad

किसान पेंशन स्कीम का फायदा

  • पेंशन स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को मैच्योरिटी पर 3000 रुपये तक की पेंशन दी जाती है. पेंशन की इस राशि से किसान अपने रोजमर्रा के खर्च को चला सकता है.
  • लाभार्थी किसान जब तक 60 साल की उम्र का न हो जाए, तब तक उसे 18 साल से लेकर 40 साल की उम्र तक हर महीने खाते में 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक जमा कराना होता है
  • लाभार्थी किसान ज्योंहि 60 साल का हो जाता है, उसे पेंशन पाने के लिए क्लेम जमा करना होता है. इसके बाद किसान के खाते में हर महीने एक निर्धारित राशि जमा होने लगती है.

Next Story