Viral Video : अब हवाओं के बीच दौडेगीं ट्रेन! आसमान में हुआ चमत्कार, देखें वीडियों

नई दिल्ली : जमीन पर चलने वाली ट्रेन के बारे में आपने तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी आसमान पर चलने वाली ट्रेन के बारे में सुना होगा नहीं ना तो चलिए आज हम इस खास रिपोर्ट में आपको आसमान पर रेंगती हुई ट्रेन के बारे में बताएंगे… दरअसल बीते 12 …
नई दिल्ली : जमीन पर चलने वाली ट्रेन के बारे में आपने तो सुना ही होगा लेकिन क्या आपने कभी आसमान पर चलने वाली ट्रेन के बारे में सुना होगा नहीं ना तो चलिए आज हम इस खास रिपोर्ट में आपको आसमान पर रेंगती हुई ट्रेन के बारे में बताएंगे…
दरअसल बीते 12 सितंबर सोमवार की शाम यूपी के औरैया, कन्नौज, इटावा, हरदोई और सीतापुर सहित कई जिलों में आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला जहां आसमान में एक ट्रेन जैसी स्टार लाइन दिखाई पड़ी हालांकि यह स्टार लाइन है या कुछ और इसका दावा हम नहीं करते.
Saw this unidentified object in the night sky pic.twitter.com/mpq3qw1Uyr
— Raj Lakshmi Yadav راج لکشمی (@Rajlakshmiyadav) September 12, 2022
लेकिन जिसने भी इस चमत्कार नजारा को देखा वह हैरान हो गया और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया जिसके बाद से ही यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं तो आइए जानते हैं आखिर यह आसमान में दिखाई पड़ी चमत्कारी चीज आखिर है क्या-
बता दे कि 'लाइव हिन्दुस्तान' ने इसका फैक्ट चेक किया तो कुछ देर बाद ही साफ हो गया कि यह कोई विचित्र रोशनी नहीं बल्कि ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट का असर था।
