Begin typing your search above and press return to search.
Bihar

Bihar Crime News : बिहार की सड़कों में दो साइको शूटर्स का खौफ, 40 किलोमीटर के दायरे में 11 लोगों को गोली मारी, 1 की मौत 

viplav
13 Sep 2022 6:17 PM GMT
UP Crime
x

बेगूसराय। Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय जिले में आज, मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक में सवार दो लोगों ने अपने मार्ग में आने वाले एक एक कर 10 लोगों पर फायरिंग की है। विदेशों में इस तरह की घटना घटित होती रहती है। मगर ऐसा …

UP Crime

बेगूसराय। Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय जिले में आज, मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बाइक में सवार दो लोगों ने अपने मार्ग में आने वाले एक एक कर 10 लोगों पर फायरिंग की है। विदेशों में इस तरह की घटना घटित होती रहती है। मगर ऐसा कुछ होना बिहार में राज्य के बढ़ते क्राइम और क्रिमिनल्स से पुलिस का खौफ हटना दर्शाता है।
दोनो अपराधी बाइक चलाते हुए करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करता है और इस दौरान रास्ते में आने वाले लोगों को गोलियां मारता जाता है।
aad
साइको अपराधी 40 किमी तक घूमते रहे पिस्टल लेकर - Bihar Crime News

गोली मारने की पहली घटना शाम करीब 5.15 बजे बछवाड़ा में हुई, जहां बाइक सवार अपराधियों ने गोधना गांव के समीप मंसूरचक थाना क्षेत्र के गोविंदपुर ओरियामा निवासी राजेश महतो के 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया। इसके बाद अपराधी वहां से मुजफ्फरपुर-बेगूसराय राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर आगे बढ़ गए।

पहली घटना के बाद लोगों ने समझा कि आपसी दुश्मनी वगैरह के कारण किसी ने गोली मारी है, पर उसके बाद देर शाम तक हर जगह से इसी तरह की सूचना आने लगी। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाने लगा, तब इलाके में दहशत फैल गई कि कोई साइको किलर घूम रहा है। दूसरी घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के अयोध्या चौक के पास हुई, जहां रघुनंदपुर निवासी दीपक कुमार को गोली मारी।

अपराधी 40 किलामीटर तक पिस्टल लहराते हुए बाइक से घूमते रहे और गोलियां मारते रहे, पर कहीं भी पुलिस नहीं थी। जब जगह-जगह से सूचना आने लगी, तब जानकारी हुई कि एनएच पर किलर सरेआम घूम रहा है। Bihar Crime News

मामले के घटने के बाद बेगूसराय एसपी, योगेंद्र कुमार ने कहा कि 4 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बाइक सवार दो अपराधियों ने अंधाधुंध तरीके से लोगों को गोली मार दी है. 10 लोगों को गोली मारी गई, जिनमें से 1 की मौत हो गई। बाकी 9 खतरे से बाहर, कुछ को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। Bihar Crime News
viplav

viplav

    Next Story