Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : राजपुर के लोगों को मिली सौगात, CM भूपेश बघेल ने की ये बड़ी घोषणाएं

naveen sahu
12 Sep 2022 1:13 PM GMT
CG Budget Breaking
x

CG Breaking

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में की गई घोषणाएं। इस दौरान CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है। हम गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना कर …

CG BREAKING

रायपुर। CM भूपेश बघेल ने विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के ग्राम राजपुर में की गई घोषणाएं। इस दौरान CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार हर तरीके से लोगों की जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, लोगों के आजीविका का काम भी चल रहा है। हम गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना कर रहे हैं, 300 रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की शुरूआत 2 अक्टूबर से होगी।

aad

CM की बड़ी घोषणाएं

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा।
  • ग्राम बसंतपुर एवं घटगांव में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की जायेगी।
  • लैलूंगा से पोतरा मार्ग में खारून नदी पर नये पुलिया का निर्माण किया जायेगा।
  • कटंगपारा से सलिहापारा पहुंच मार्ग पर खारून नदी में नया पुलिया बनायेंगे।
  • लैलूंगा के शासकीय गहिरा गुरू रामेश्वर कॉलेज में नये कमरों का निर्माण किया जायेगा तथा हर संकाय में सीटों की संख्या बढ़ाई जायेगी।
  • लैलूंगा में नये इन्डोर स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।
  • हायर सेकण्डरी व हाईस्कूल राजपुर का नामकरण दानदाता स्वर्गीय रूपधर बेहरा के नाम पर किया जाएगा।
  • स्वर्गीय रूपधर बेहरा के सुपुत्र स्वर्गीय हिमसागर बेहरा व स्वर्गीय किर्तन प्रसाद बेहरा द्वारा शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपनी निजी जमीन लगभग 6 एकड़ दान दिया गया है। जिसमें सन् 1986 से हायर सेकण्ड्री व हाई स्कूल संचालित है।
  • स्वर्गीय हिमसागर बेहरा और कीर्तन प्रसाद बेहरा की मंशा के अनुरूप हायर सेकण्डरी एवं हाई स्कूल राजपुर का नामकरण स्वर्गीय रूपधर बेहरा के नाम से किया जाएगा।
Next Story