Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, गरज-चमक के भी आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रायपुर। Weather Update प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम आँख मिचौली खेल रही है। बारिश और अचानक तापमान बढ़ जानें का सिलसिला चल रहा था लेकिन अब भारी उमस से राहत मिलाने वाली हैं। दरअसल मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में अगले 4 घंटे में गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा , बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर तथा इससे लगे जिलों में एक- दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। वही कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। इसमें रायगढ़, महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद, रायपुर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव शामिल है।
