Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Virat Kohli 71st Century : 71वें शतक के बाद छलका कोहली का दर्द, बोले- मेरे अर्धशतक को भी फेलियर... देखें वीडियों...

Sharda Kachhi
9 Sep 2022 3:40 AM GMT
Virat Kohli 71st Century
x

Virat Kohli 71st Century : भारतीय क्रिकेट टीम इस बार एशिया कप से खिताब जीते बिना देश वापस लौट गई, लेकिन टीम ने अपने सफर का अंत उस अंदाज में किया, जिसकी जरूरत भारतीय क्रिकेट फैंस को थी, लेकिन उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. अपने आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान …

Virat Kohli 71st Century

Virat Kohli 71st Century : भारतीय क्रिकेट टीम इस बार एशिया कप से खिताब जीते बिना देश वापस लौट गई, लेकिन टीम ने अपने सफर का अंत उस अंदाज में किया, जिसकी जरूरत भारतीय क्रिकेट फैंस को थी, लेकिन उम्मीद शायद ही किसी ने की होगी. अपने आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया. इस जीत ने टीम इंडिया और इसके फैंस को जितनी राहत और खुशी दी, उससे ज्यादा खुशी और सुकून इस बात से मिला, कि इस जीत में विराट कोहली के शतकों का सूखा और इंतजार खत्म हो गया,

READ MORE :Urfi Javed: कमर मटकाकर चलने पर किया गया Troll, कहा, ‘बेशर्मी की हद है!’, देखें वीडियो

जबकि भुवनेश्वर कुमार ने भी कहर बरपा दिया. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के शतक का लंबा का इंतजार पूरा हो गया है. कोहली ने बीती रात को एशिया कप 2022 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रनों की पारी खेली. कोहली ने इस दौरान 61 गेंद का सामना किया और 12 चौकों एवं छह छक्के लगाए.कोहली ने 83 इनिंग्स और

READ MORE :Vastu Tips : अपने कमरे में सोते वक्त पति-पत्नी भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं तो जीवर भर भुगतना पड़ सकता है अंजाम…

1020 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई शतक जड़ा है. किंग कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था. विराट कोहली के इस शानदार शतक की बदौलत भारत को इस मुकाबले में 101 रनों से शानदार जीत हासिल हुई. कोहली ने जीत के बाद कहा कि ब्रेक के चलते वह क्रिकेट को लेकर काफी कुछ सीख पाए. कोहली का कहना था कि जब वह 60-70 रन बनाने थे तो लोग इसे फेलियर समझते थे. जो काफी चौंकाने वाला था.

अनुष्का ने दिया हमेशा साथ

कोहली ने कहा, सबसे पहले मैं आभारी हूं कि आज का दिन ऐसा गुजरा. क्रिकेट से दूर रहने की वजह से मैं बहुत कुछ सीख पाया और अपनी खामियों के बारे में जान पाया. मैंने पहले भी एक विशेष इंसान का उल्लेख किया था-

aad

अनुष्का, जो इन कठिन समय में मेरे साथ खड़ी रही. मेरे खराब दौर में भी वह वो मेरे साथ थी और उसने सब देखा. वह मुझे सही मार्गदर्शन देती रही. उसने मुझे चीजों को नए तरीके से देखना सिखाया और इस वजह से मैं रिलैक्स होकर वापस आया.

Next Story