Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, 52 चौकों और 5 छक्‍कों से जड़ दिया तिहरा शतक

vishal kumar
7 Sep 2022 2:06 AM GMT
इस खिलाड़ी ने खेली तूफानी पारी, 52 चौकों और 5 छक्‍कों से जड़ दिया तिहरा शतक
x

नई दिल्ली : टेस्‍ट क्रिकेट (Test Cricket) में किसी ओपनर का काम सबसे महत्‍वपूर्ण होता है. उस पर जिम्‍मेदारी होती है कि वो नई गेंद का डटकर सामना करे और उसकी चमक फीकी करने में योगदान दे ताकि उसकी टीम के आने वाले बल्‍लेबाजों को बड़ा स्‍कोर करने में कोई तकलीफ न हो. न्‍यूजीलैंड के …

नई दिल्ली : टेस्‍ट क्रिकेट (Test Cricket) में किसी ओपनर का काम सबसे महत्‍वपूर्ण होता है. उस पर जिम्‍मेदारी होती है कि वो नई गेंद का डटकर सामना करे और उसकी चमक फीकी करने में योगदान दे ताकि उसकी टीम के आने वाले बल्‍लेबाजों को बड़ा स्‍कोर करने में कोई तकलीफ न हो. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ इस ओपनर ने बिल्‍कुल ऐसा ही काम किया. उसने अपने करियर के नौवें ही टेस्‍ट मैच में 52 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से शानदार तिहरा शतक ठोका. हेडिंग्‍ले में इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड (England vs New Zealand) के बीच खेले गए टेस्‍ट मैच की इस पारी में ये बल्‍लेबाज अंत तक आउट नहीं हुआ. ये खिलाड़ी इंग्‍लैंड के सबसे बेहतरीन ओपनर्स में शुमार रहे जॉन एड्रिच (John Edrich) हैं जिनका आज यानी 21 जून को जन्‍मदिन भी होता है.

21 जून 1937 को पैदा हुए जॉन एड्रिच के बारे में एक और बात है जो ज्‍यादा लोग नहीं जानते. वो ये कि फिल मीड और फ्रैंक वूली के बाद 100 प्रथम श्रेणी शतक लगाने वाले बाएं हाथ के वो सिर्फ तीसरे खिलाड़ी थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में नाबाद 310 रन की उनकी पारी अभी इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. बाएं हाथ के बल्लेबाज एड्रिच ने 1963 से 1976 के बीच इंग्‍लैंड के लिए खेलते हुए अपने 77 टेस्ट मैचों के करियर में 5000 से अधिक रन बनाए थे. एक टेस्‍ट में उन्‍होंने इंग्लैंड की कप्‍तानी भी की थी. एड्रिच वनडे इतिहास के पहले मैच का हिस्सा रहे और उनके नाम इस फॉर्मेट का पहला चौका जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.


39 हजार से ज्‍यादा रन और 103 शतक

जॉन एड्रिच ने इंग्‍लैंड के लिए जो 77 टेस्‍ट खेले, उनमें 43.54 की औसत, 12 शतक और 24 अर्धशतकों कर मदद से 5138 रन बनाए. इसमें नाबाद 310 रन उनका सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर रहा. वहीं 7 वनडे भी उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए खेले, जिनमें 37.16 की औसत से 223 रन बनाए. इस प्रारूप में उन्‍होंने 2 अर्धशतक लगाए. एड्रिच ने 564 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले. इनमें उनके नाम 45.47 की औसत से 39790 रन हैं. उन्‍होंने 103 शतक और 188 अर्धशतक जड़े. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्‍होंने 310 कैच भी पकड़े. वहीं 160 लिस्‍ट ए मैचों में भी उनकी हिस्‍सेदारी रही. इस फॉर्मेट में उन्‍होंने 35.23 की औसत से 4792 रन का योगदान दिया. लिस्‍ट ए क्रिकेट में उन्‍होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए.

Next Story