Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Opening : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार में बढ़त, Sensex 59,400 के पार निकला, Nifty भी मजबूत

viplav
6 Sep 2022 4:49 AM GMT
Share Market
x

New Delhi : Share Market Opening शेयर बाजर में कारोबारी हफगते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। Sensex जहां 159.83 अंक की बढ़त के साथ 59,405.81 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं 50 शेयर वाला निफ़्टी भी मजबूती के साथ खुला है। निफ्टी 38.55 अंक की तेजी के साथ …

New Delhi : Share Market Opening शेयर बाजर में कारोबारी हफगते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को तेजी के साथ खुला है। Sensex जहां 159.83 अंक की बढ़त के साथ 59,405.81 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं 50 शेयर वाला निफ़्टी भी मजबूती के साथ खुला है। निफ्टी 38.55 अंक की तेजी के साथ 17,704.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।

अगर सेंसेक्स में शामिल शेयरों पर नजर डालें तो POWERGRID, NTPC, BHARTIARTL, TITAN, RELIANCE, HDFCBANK, MARUTI, INDUSINDBK और HDFC में तेजी देखने को मिल रही हैं। वहीं, HCLTECH, TATASTEEL, SUNPHARMA, INFY, TCS, ASIANPAINT, और NESTLEIND शेयरों में गिरावट है।

बाजार में तेजी लौटने की वजह - Share Market Opening

कोटक सिक्योरिटीज लि.के इक्विटी शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार ने एशिया के अन्य बाजारों में गिरावट तथा यूरोप में कमजोर रुख को नजरअंदाज किया। इसका कारण निवेशकों की धातु, बैंक और पूंजीगत शेयरों में लिवाली है। हालांकि, सतर्क रुख बना हुआ है क्योंकि वैश्विक नरमी के अंदेशे में बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है।’’

viplav

viplav

    Next Story