Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Crime : अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाला पुलिस की गिरफ्त मे, चरचा पुलिस की कार्यवाही

naveen sahu
5 Sep 2022 11:39 AM GMT
Crime : अवैध नशीली दवाओं की बिक्री करने वाला पुलिस की गिरफ्त मे, चरचा पुलिस की कार्यवाही
x

एस के मिनोचा कोरिया। Crime जिले के चरचा थाना अंतर्गत अवैध नशीली दवाओं का व्यापार करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं को जप्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चरचा उपनिरीक्षक अनिल साहू ने बताया कि …

एस के मिनोचा कोरिया। Crime जिले के चरचा थाना अंतर्गत अवैध नशीली दवाओं का व्यापार करने के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से काफी मात्रा में नशीली दवाओं को जप्त किया है। मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी चरचा उपनिरीक्षक अनिल साहू ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कोरिया त्रिलोक बंसल के द्वारा निजात अभियान के तहत जिले में अवैध शराब, गांजा, नशीली दवाईयां, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के लिये सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

Raed More : CG Crime : जंगल में धमका कर विवाहिता के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…

इसी दौरान थाना चरचा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 4 सितंबर 2022 को रणविजय सिंह पिता जगन्नाथ सिंह राजपूत उम्र 22 वर्ष निवासी रूपनगर चरचा वार्ड नंबर 07 थाना चरचा जिला कोरिया (छ.ग.) द्वारा अवैध रूप से नशीली दवा एवं इंजेक्शन घुटरी दफाई चरचा एसईसीएल फिल्टर प्लांट के पास बिक्री कर रहा है।

सूचना पर तत्काल थाना से विशेष टीम बनाकर घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताये हुलिया के व्यक्ति रणविजय सिंह राजपूत को पकड़ लिया गया। पूछताछ करने और तलाशी लेने पर एक सफेद रंग के झोले में 01.Alprazolam Tablets IP.0.5 mg प्रत्येक में 10 नग, कुल 90 नग एवं PHENIRAMINE MALEATE INJECTION I.P. AVIL 10ML VIAL FOR INTRAMUSCULAR INJECTION ONLY 10 नग वायल को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 241/22 धारा 22(A) नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार साहू, सहा.उपनिरी. बाबुलाल सिंह, आरक्षक अमल कुजूर, संदीप साय, साकेत मरकाम, अखिलेश जायसवाल, शंकर सुमन तिवारी, म.आर. ज्वाला साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Next Story