Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Raipur : गणेशोत्सव में यातायात व्यवस्था बनाए रखने जिला प्रशासन एवं पुलिस ने ली डीजे-धुमाल संचालकों की बैठक, नियम का उलंग्घन करने पर हुई कार्रवाई...

Sharda Kachhi
4 Sep 2022 7:21 AM GMT
Raipur
x

रायपुर : शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए …

Raipur

रायपुर : शहर में गणेशोत्सव त्यौहार को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एवं रायपुर पुलिस द्वारा शहर में शांति व्यवस्था करने एवं सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने डीजे धुमाल संचालकों का बैठक लेकर माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा डीजे धुमाल संचालन के संबंध में जारी निर्देश दिशानिर्देशों के विषय में अवगत कराते हुए नियमानुसार डीजे धुमाल संचालन करने समझाईश दिया गया था.

aad

माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन किए जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा अधिकारियों को नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया.

READ MORE :Nagin-5 की इस एक्ट्रेस ने दी Urfi Javed को टक्कर, बिकिनी पहन कातिलाना लुक्स से भाए फैंस के दिल, देखें हॉट फोटोज

तारतम्य में बीते रात्रि को यंग हिन्दू गणेशोत्सव समिति मेन रोड शंकर नगर के पास S.A.R. इवेंट के संचालक विक्की शादीजा पिता मोहन लाल शादीजा उम्र 29 वर्ष साकिन शादीजा कंपाउंड अवंति विहार थाना खम्हारडीह के द्वारा नियमों का उल्लंघन कर डीजे संचालन करने के पाए जाने से विधिवत कोलाहल अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए

आरोपी विक्की शादीजा से कार्यक्रम संचालन में लगे डीजे बॉक्स,एम्पलीफायर, मिक्सर मशीन,अन्य सामानों की जब्ती कर माननीय न्यायालय पेश किया गया.

Next Story